कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए योजनाओं पर हुई चर्चा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र के एक निजी होटल में हरियाणा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कुरुक्षेत्र चैप्टर के साथ एमएसएमई विकास कार्यालय करनाल द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कुरुक्षेत्र चैप्टर के चेयरमैन राजेंद्र सिंघल ने की। कार्यक्रम में एमएसएमई विकास कार्यालय करनाल की सहायक निदेशक मीनू धीमान ने विभाग की कार्य प्रणाली के बारे के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी। साथ ही उद्योगपियों एवं व्यवसायियों को योजनाओं के लिए प्रेरित किया। एमएसएमई विकास कार्यालय करनाल के सहायक निदेशक एम.के. वर्मा ने जेड सर्टिफिकेशन स्कीम के बारे में विस्तार से बताया। जबकि एमएसएमई विकास कार्यालय करनाल के सहायक निदेशक रवि प्रकाश ने एमएसएमई योजनाओं पर चर्चा की। एमएसएमई जिला कुरुक्षेत्र के उप निदेशक दिनेश कुमार ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। लीड बैंक मैनेजर राजीव रंजन ने क्रेडिट फेसिलिटेशन के बारे में जानकारी दी। हरियाणा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कुरुक्षेत्र चैप्टर के महासचिव डा. एन.पी. गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। उपाध्यक्ष राजेश सिंगला ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं सहित जीरो डिफेक्ट , जीरो इफेक्ट , चैम्पियंस पोर्टल, समाधान पोर्टल इत्यादि पर भी चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में धर्मपाल सिंगला, प्रवीण गर्ग, नरेश कुमार, शंकर ढींगरा, विशाल गोयल, मांगे राम, सुनील कुमार, सतपाल धीमान, सुदर्शन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, रविंद्र सिंह, रोशन लाल गर्ग, कौशल गुलाटी, मंगेश सिंघी, सुरेंद्र गुप्ता, अशोक गोयल, रविंद्र अगव्राल, दुर्गेश गोयल, ऋषभ सिंघल, अभय मित्तल, विप्लव सिंघल इत्यादि मौजूद थे।