न्यूज़ डेक्स इंडिया
नई दिल्ली । डेनमार्क के युवराज फ्रेडरिक और राजकुमारी मैरी ने आज (28 फरवरी, 2023) राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से भेंट की।
राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-डेनमार्क संबंध पिछले कुछ वर्षों में हर दृष्टि से और भी अधिक प्रगाढ़ हुए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में काफी वृद्धि होगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक ऐसा क्षेत्र या विषय है जिस पर भारत और डेनमार्क के विचारों एवं हितों में व्यापक समानता है। भारत ने स्वयं को ‘जलवायु अनुकूल विकास’ के पथ पर अग्रसर कर दिया है। हमने सतत् जीवन शैली के साथ-साथ प्रकृति का सम्मान करने के लिए ‘लाइफ – पर्यावरण के लिए जीवन शैली’’ नामक एक नए मिशन का शुभारंभ किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई अवश्य ही पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में एकजुट करेगी।