हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज हिसार जिला की किया उद्घाटन
यह कैंटीन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा की गई है शुरू
न्यूज डेक्स हरियाणा
आदमपुर, 26 अक्तूबर।हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज हिसार जिला की आदमपुर अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया। यह कैंटीन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा शुरू की गई है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। हिसार जिले की यह दूसरी कैंटीन है, इससे पूर्व हांसी में भी इस प्रकार की कैंटीन खोली गई थी।
आदमपुर में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन प्रयत्न महिला कलस्टर संगठन द्वारा किया जाएगा। संगठन की महिलाओं को 25 रुपए प्रति थाली के हिसाब से अदायगी की जाएगी जिसमें से 10 रुपए ग्राहक को तथा बाकी 15 रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने सीसवाल तथा चूली बागडिय़ान की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का मुआयना किया। यहां आशा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सर्फ व साबुन तथा एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। समूह द्वारा मास्क तथा हैंड सैनेटाईजर भी तैयार किए जाते हैं, जिनके बारे में उपमुख्यमंत्री ने विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।