विधायक सुभाष सुधा ने कीर्ति नगर में 15वें विशेष शिविर का किया उद्घाटन
गरीब जनता की दिक्कतों को दूर करने के लिए घर-घर पहुंच रही है प्रदेश सरकार
थानेसर हल्का के विकास पर प्रदेश सरकार ने खर्च किया 3 हजार करोड़ का बजट
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार भाजपा सरकार लोगों की दिक्कतों, परेशानियों को दूर करने और सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए घर-घर पहुंच रही है। इस थानेसर हल्का में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन को पूरा करने के लिए परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, राशन कार्ड और अन्य ऑनलाइन सुविधाओं और समस्याओं का समाधान करने के लिए गली मोहल्लों में विशेष शिविर लगाए जा रहे है। इस शहर में 14 विशेष शिविर अलग-अलग मोहल्लों में लगाकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है और थानेसर हल्का के एक-एक पात्र प्रार्थी का घर जाकर आयुष्मान, चिरायु कार्ड सहित अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा नगर परिषद थानेसर व जिला प्रशासन के साथ-साथ उनकी विशेष टीम के प्रयासों से कीर्ति नगर स्लम बस्ती रामगढ़िया सराय में लगाए गए 15वें विशेष शिविर के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, एसडीएम सुरेंद्र पाल, पूर्व चेयरमैन देवीदयाल शर्मा ने विधिवत रूप से कीर्ति नगर में 15वें विशेष शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में विभिन्न विभागों से पहुंचे अधिकारियों ने लगभग 500 लोगों के परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, राशन कार्ड व अन्य समस्याओं का समाधान किया। इस शिविर में पहुंचे लोगों ने अपने समस्याओं का निवारण होने के उपरांत अपने अनुभवों को भी साझा किया। विधायक ने कहा कि शहर के लोगों को परिवार पहचान पत्र से संबंधित सुविधाओं, त्रुटियों को दूर करने संबंधित ऑनलाइन प्रणाली को लेकर भारी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए लोगों की समस्याओं का घर-घर जाकर समाधान करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए राजू सेठी व अमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने नगर परिषद और प्रशासन के सहयोग से मोहल्ला अनुसार विशेष शिविर लगाने का एक शेड्यूल तैयार किया। इस शेड्यूल के अनुसार अब तक 14 कैंप लगाए जा चुके है और यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जब तक थानेसर हल्का के एक-एक परिवार और पात्र व्यक्ति का परिवार पहचान, पत्र, आयुष्मान और चिरायु कार्ड नहीं बन जाता। इस कार्य में आमजन के सहयोग की बहुत जरूरत होगी। जिन लोगों का कार्ड नहीं बना है, उनके निजी सचिव राजू सेठी को संबंधित लोगों के दूरभाष नंबर दिए जा सकते है। इन नंबरों पर संपर्क करके संबंधित व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा। विधायक ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने के उद्देश्य को लेकर शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसलिए लोगों को अधिक से अधिक शिविरों का फायदा उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन और विशेष प्रयासों से थानेसर हल्का के विकास पर लगभग 3 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस वर्ष उनका ड्रीम प्रोजेक्ट ऐलिवेडि रेल ट्रैक भी पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से लाखों लोगों को फायदा होगा और शहर वासियों को 5 फाटकों से निजात मिलेंगी। इस हल्का में बिजली, पानी और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर भी विशेष फोकस रखकर काम किया जा रहा है। एसडीएम सुरेंद्र पाल ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि जरूरतमंद और वंचित लोगों का हर संभव सहयोग किया जा रहा है।