विधायक सुभाष सुधा ने अमीन रोड़ पर सहकारी समिति के बिक्री केंद्र का किया उद्घाटन
बिक्री केंद्र पर हैफेड के मिलेंगे उत्पाद
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के लोगों को अब सहकारी समिति के स्टोर से अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद अच्छी दरों पर मिल पाएंगे। इस बिक्री केंद्र से शहर के लोगों को काफी फायदा मिलेगा और लोगों को हैफेड के उत्पाद सहजता से मिल पाएंगे। इससे लोगों के स्वास्थ्य को भी ठीक रखा जा सकेगा।
विधायक सुभाष सुधा बुधवार को अमीन रोड पर द थानेसर सहकारी विपणन एवं प्रसांधन समिति लिमिटेड बिक्री केंद्र के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, जिला परिषद के वाईस चेयरमैन डीपी चौधरी, समिति के चेयरमैन रणधीर सिंह, वाईस चेयरमैन बीना देवी, मैनेजर पारस गुप्ता, सोसायटी के सहायक रजिस्ट्रार गगनदीप सिंह, निदेशक राजेश कुमार, राजकुमार, महेंद्र सिंह, रीटा चौधरी, बिक्री केंद्र के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, शमशेर सैनी, ऋषिराम शर्मा ने विधिवत रूप से बिक्री केंद्र का उदघाटन किया। इस दौरान विधायक सुभाष सुधा ने बिक्री केंद्र का अवलोकन करने के उपरांत एक सभा को भी संबोधित किया।
विधायक सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से हैफेड के उत्पादों को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सहकारी समिति के माध्यम से बिक्री केंद्र खोले जा रहे है और इन बिक्री केंद्रों पर हैफेड, वीटा, खादी, कृफको, हिन्दुस्तान आदि संस्थानों के उत्पाद मिल पाएंगे। इस बिक्री केंद्र को लोगों की सुविधा अनुसार सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि अमीन रोड और आसपास के क्षेत्र के लोगों को अपने निकट सहकारी बिक्री केंद्र से अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद किफायती दरों पर मिल पाएंगे। इस अच्छी गुणवत्ता के उत्पादों का प्रयोग करने से आमजन का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा।