न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । नेहरु युवा केन्द्र कुरुक्षेत्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खंड इस्माईलाबाद के गांव झिंवेरहेडी में कोशल आधारित उधमिता कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई-कटाई प्रशिक्षण ग्रामीण युवाओं को सशक्त करने के लिए चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाना है। कार्यक्रम कम पढ़े लिखे युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें बेहतर आजीविका कमाने हेतु सशक्त करने में सहयोग करेगा। गांव मे प्रशिक्षण उषा द्वारा दिया जा रहा है।
नेहरु युवा केंद्र कुरुक्षेत्र की जिला युवा अधिकारी मीशा द्वारा बताया गया इन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को हस्त कला में प्रशिक्षित करना है तथा उन्हें रोजगार प्रदान करना व उन्हें स्वावलंबी बनाकर रोजगार उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करना भी है। उन्होंने बताया की बेरोजगार युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखारने के लिए सिलाई-कटाई के क्षेत्र मे ट्रेनिंग दी जा रही है। एक महिला जब खुद को स्थापित करती है और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनती है तो वह कई तरह से खुद को एक बेहतर इंसान बनाने की तरफ कदम बढ़ाती है। यह देखा जाता है कि जो महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होती हैं, उन्हें घर-परिवार में अधिक सम्मान मिलता है। लेखा एवं कार्यक्रम परिवेशक कान्ता देवी ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से अपने अन्दर कुशलताओं का विकास करके अपने खुद के व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है। स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि होती है। एक इंसान के स्किल डेवलपमेंट से उस व्यक्ति की आय के साथ राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है।
युवाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई-कटाई का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
22