गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जींद में गेहूं कटाई व फाने बिक्री का टैंडर संपन्न
प्रदेश के सिखों की संस्था है हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । प्रबंध संभालने के साथ ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने करीब 22 लाख 50 हजार रुपये का फायदा करते हुए अपनी ईमानदारी व निष्ठा का परिचय दे दिया है। यह फायदा मात्र एक गुरुद्वारा साहिब की खुदकाश्त फसल की कटाई टैंडर देकर किया है। इसके अलावा भविष्य में पारदर्शिता से काम करते हुए संस्था एक नई मिसाल पेश करेगी। यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनजमैंट कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने दी। उनके साथ इस दौरान कवलजीत सिंह अजराना भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए महासचिव ने बताया कि एचएसजीएमसी प्रधान महंत कर्मजीत सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह असंध के दिशा-निर्देश पर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जींद में गेहूं कटाई तथा फाने बिक्री के लिए टैंडर हुए। यह सारी कार्रवाई एचएसजीएमसी मैंबर बीबी परमिंदर कौर जींद, जत्थेदार गुरजिंदर सिंह जींद, जत्थेदार अजैब सिंह, सुखवंत सिंह, शमशेर सिंह विर्क, दिलबाग सिंह, मैनैजर परमजीत सिंह की मौजूदगी में हुई। टैंडर करवाने के लिए एचएसजीएमसी हैड ऑफिस कुरुक्षेत्र से गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब धमतान साहिब जिला जींद के मैनेजर सतपाल सिंह तथा गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र से लेखाकार जज सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी।
गुरविंदर सिंह धमीजा ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने सेवा संभालने के साथ ही गुरु घरों को फायदा पहुंचाने का कार्य शुरु कर दिया है। गुरुद्वारा साहिब की खुदकाश्त ६९१ एकड़ गेंहू काटने के लिए कंबाईन का जो आज टैंडर हुआ है, वह ७७० रुपये प्रति एकड़ है, जबकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के समय में पिछले साल यह टैंडर १२२० रुपये प्रति एकड़ पास किया गया था। इस हिसाब से एचएसजीएमसी ने गुरु घर का ३१०९५० रुपये का गेहूं कटाई में फायदा किया है। इसके अलावा फाने बिक्री के लिए एचएसजीएमसी ने ५८०० रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से टैंडर दिया है, जबकि पिछले साल एसजीपीसी के समय में यह टैंडर २४५५ रुपये प्रति हिसाब से दिया गया था। इस तरह एचएसजीएमसी ने एक झटके में ही गुरुद्वारा साहिब को करीब २२ लाख ५० हजार रुपये का का लाभ पहुंचाया है।
एक सवाल के जवाब में महासचिव ने कहा कि लाभ राशि को शिक्षण संस्थानों के उत्थान में लगाया जाएगा। शिक्षण संस्थानों में शिक्षा स्तर का ग्राफ बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों की तदाद भी बढ़ाई जाएगी। एक प्रश्र का उत्तर देते हुए गुरविंदर सिंह धमीजा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को गलतफहमी हो गई है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी सिखों की संस्था है, न कि आरएसएस की। इस संस्था में चुने गए मैंबर हरियाणा प्रदेश के सिख है और फिर भी सुखबीर सिंह बादल मीडिया में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिबान में हर वर्ग व धर्म के लोग आते हैं और सभी को एक समान सत्कार दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि एसजीपीसी ने हरियाणा के साथ शुरु से ही भेदभाव किया है। न तो गुरुद्वारा साहिबान का सौंदर्यकरण की ओर ध्यान दिया गया और न ही यहां के कर्मचारियों को कोई फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि अब एचएसजीएमसी जितनी जल्दी हो सकेगा, गुरुद्वारा साहिबान का प्रबंध ओर भी बेहतरीन बनाएगी और कार्य ईमानदारी व निष्ठा से किया जाएगा।