प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित
मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण बेदी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुबल शर्मा ने की होली मिलन समारोह में शिरकत
सभी ने तिलक लगाकर किया होली मिलन समारोह का शुभारंभ
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने फूलों के साथ खेली होली
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । फूलों की सुगंध और गुलाल रंग की महक ने होली मिलन समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया। इस होली मिलन समारोह में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों ने जहां एक दूसरे को तिलक लगाकर इस पहल का आगाज किया, वहीं इस समारोह के क्षणों को स्वर्णिम बनाने के लिए मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण बेदी, हरियाणा पशुधन एवं डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुबल शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे। मौका था प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा रेलवे रोड़ स्थित एक नीजि संस्थान में आयोजित होली मिलन समारोह का। प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को एक मंच पर लाकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के प्रधान रामपाल शर्मा के नेतृत्व में सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, हरियाणा पशुधन एवं डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुबल शर्मा ने मीडिया जगत के लोगों के साथ होली खेलने के प्रयासों को रंग देने का काम किया। इस समारोह में राजनैतिक सचिव कृष्ण बेदी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुबल शर्मा ने सभी मीडिया कर्मियों को गुलाल के लाल रंग का तिलक लगाकर भाईचारा और समाज में पानी को बचाने का संदेश दिया। सभी ने एक मंच पर आकर इस समारोह के प्रत्येक क्षण को यादगार लम्हे के रूप में परिवर्तित कर दिया। समारोह को चार चांद लगाने का कार्य हरियाणा कला परिषद के लोक कलाकारों ने किया। इन कलाकारों ने बेहद खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और इन प्रस्तुतियों पर सभी झूमते हुए नजर आए। सभी ने तालियां बजाकर इन कलाकारों की प्रस्तुति को खुब सराहा। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा वाहन स्टीकर भी जारी किए गए।
राजनैतिक सचिव कृष्ण बेदी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का यह पर्व सभी के जीवन में नया रंग भर दे और यह रंग सभी के लिए नई खुशहाली लेकर आए। यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में जाना जाएगा। इस समारोह में जहां भाईचारे की भावना को देखा गया वहीं देश की सबसे गंभीर समस्या पानी को बचाने का संदेश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की पैंशन शुरु करने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किए थे। हरियाणा पशुधन एवं डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का स्वागत करते हुए सभी मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के प्रयासों से ही इस होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में कुरुक्षेत्र जिला के सभी पत्रकार एवं छायाकार साथियों ने शिरकत की और सभी के सहयोग से इस होली मिलन समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जा सका है। कार्यक्रम के मंच का संचालन देवीलाल बारना ने किया। इस मौके पर डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विजय सभ्रवाल, बृजेश द्विवेदी, अशोक यादव, विकास बतान, जसबीर सिंह दुग्गल, विकास राणा, बाबू राम तूषार, डा. प्रदीप गोयल, सुभाष पोल्त्य, चंद्रमणि अत्री, विनोद चौधरी, रामपाल मलिक, मक्खन शर्मा, तरूण वधवा, राजेंद्र स्नेही, सुनील धीमान, मनीष मुंडे, सुखबीर सैनी, विनीश गौड़, मुनीष तुरण, भारत साबरी, कमल सैनी, राहुल शर्मा, नवोदित, राजेंद्र स्नेही, विशाल राणा, तुषार सैनी, सुनील कुमार, अरविंद्र सिंह, प्रजन्य, कुलवंत सिंह, विक्रम, आदिति, नीतू, विजय, प्रदीप कुमार, जसविंद्र सिंह, गगन सांगर, पृथवी, जसबीर जस्सी, अनूज गौड़, विनोद प्रजापति सहित अन्य मौजूद रहे।