प्रदेश के चार जिलों में होगा चयन
ट्रायल प्रतिभागिता के लिए अधिकारी व कर्मचारी को लाना होगा प्रमाण पत्र
चयन ट्रायल का समय प्रात: 10 बजे रहेगा
बोर्ड, निगम, पुलिस, बिजली व एचएसआईडीसी के कर्मचारी नहीं ले सकेंगे भाग
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । उपायुक्त यशपाल ने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड द्वारा वर्ष 2022-23 अखिल भारतीय सिविल सेवा वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेलों के लिए हरियाणा राज्य की पुरुष व महिला टीम का चयन ट्रायल प्रदेश के 4 जिलों में अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि वॉलीबॉल पुरुष व महिला के लिए चयन ट्रायल 9 मार्च को कर्ण स्टेडियम करनाल में होगा, जबकि 10 मार्च को राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में फुटबॉल पुरुष के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार से एथलेटिक्स पुरुष व महिला का चयन ट्रायल 20 मार्च को नवदीप स्टेडियम नरवाना (जींद) में होगा, जबकि 9 मार्च को चैस महिला व पुरुष का चयन ट्रायल पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में किया जाएगा। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि वॉलीबॉल पुरुष व महिला प्रतियोगिता 22 से 26 मार्च तक सेंट्रल स्टेडियम तिरुअनंतपुरम, केरला में आयोजित
होगी। इसी प्रकार से 18 से 23 मार्च तक फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता कलिंगा स्टेडियम स्पोट्र्स कंपलेक्स भुवनेश्वर, उड़ीसा में होगी। एथलेटिक्स पुरुष व महिला प्रतियोगिता 26 से 28 मार्च तक श्री शिवाछत्रपति स्पोट्र्स कंपलेक्स पुणे महाराष्ट्र में होगी। इसी प्रकार से चैस पुरुष व महिला प्रतियोगिता 11 से 19 मार्च तक विश्वनाथन चेस हॉल कैंपस भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि उपरोक्त खेल प्रतियोगिता के लिए आयोजित होने वाले ट्रायल में हरियाणा राज्य के सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को अपने-अपने विभाग से फोटो सहित विभाग में कार्य करने का प्रमाण पत्र लाना होगा। इसके अलावा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र व विभाग द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड नंबर भी निर्धारित तिथि पर प्रात: 10 बजे तक पहुंचना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों के अनुसार इन सिविल सेवा प्रतियोगिताओं में बोर्ड व कारपोरेशन के अधीन कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस विभाग बिजली बोर्ड व एचएसआईडीसी के अधिकारी व कर्मचारी भाग नहीं ले सकते।