Monday, April 14, 2025
Home haryana जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के तहत जी-20 विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के तहत जी-20 विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

by Newz Dex
0 comment

न्यूज़ डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र । नेहरु युवा केंद्र कुरुक्षेत्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा की एनएसएस यूनिट के सयुंक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युध्य जी20 विषय पर करवाया करवाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज, लाडवा के प्राचार्य डॉ. रविश चौहान, नेहरु युवा केंद्र कुरुक्षेत्र की जिला युवा अधिकारी मिशा एवं लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक जय सिंह, सरदार मंदीप सिंह टूर, एसएचओ राम स्नेही उपस्तिथ रहे।
मुख्यातिथि उप पुलिस अधीक्षक जय सिंह द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है, विश्व की 65 प्रतिशत युवा आबादी हमारे देश में निवास करती है देश के युवाओं का यह कर्तव्य बनता है कि राष्ट्र को अपनी उर्जा से प्रगति की राह पर ले जाए और भारत को आध्यात्मिक शक्ति के रूप में स्थापित करते हुए इसे विश्व गुरू बनाने में योगदान दें। युवाओं का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने देश में रहकर देश भक्ति  और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण  योगदान दे एवं राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में शामिल हो। प्रथम सत्र में सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में गायत्री कौशल द्वारा युवाओं को जी-20 एक धरा-एक परिवार -एक भविष्य संबोधित करते हुए कहा कि जी-20 समूह दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसे दुनिया के आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श एवं आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि समूह की स्थापना का मुख्य उदेश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास एवं वित्तीय एजेंडा को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है। जी-20 देशों के नागरिक समाजों, सांसदों, विचार मचों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों, व्यवसायों और शोधकर्ताओं को एक साथ लाते हैं। उन्होंने युवाओ को जी-20 के समूचे उद्देश्यों से परिचित करवाया एवं उन्होंने बताया की इस वर्ष भारत सरकार जी-20 का प्रतिनिधित्व कर रही है। द्वितीय सत्र में सन्दर्भ व्यक्ति  के रूप में कृषि विज्ञानं केंद्र कुरुक्षेत्र से डॉ ललिता, डिस्ट्रिक्ट स्पेशलिस्ट  द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्टï्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। भारत मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत सरकार का उद्देश्य लोगों को मिलेट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है ताकि हर इलाके के लोग इसे अपने डाइट में शामिल करें। उन्होंने विस्तार रूप से मिशन लाइफ एंड एडॉप्शन ऑफ मिल्लेट्स इन डाइट एस पार्ट ऑफ इंटरनेशनल इयर ऑफ मिल्लेट्स के विषय पर चर्चा की।
तृतीय सत्र में युवाओं द्वारा जी-20 के थीम विषय पर अपने-अपने विचार रखे और कार्यक्रम के अंतिम सत्र में अतिथि देवो भव की परम्परा का निर्वाह करते हुए युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी लोक-नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुती दी। इस कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे  डॉ. सुरेन्द्र कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में उर्जा भरने के साथ-साथ राष्ट्रनिर्माण व देशभक्ति की भावना को भी जागृत करते है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरु युवा केंद्र से अमित शर्मा, महाविद्यालय  के सांस्कृतिक अधिकारी डॉ. सुदेश बंसल, डॉ. संदीप बंसल, डॉ राजेश कुमार, डॉ रुपेश, प्रो. हरनीत, प्रो. सुनीता, डॉ.नीरू बाला, नेहरु युवा केंद्र से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमनप्रीत, संदीप शर्मा, शुभम, युवा साथी दीपक योगी एवं विजेता सैनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00