गुरुद्वारा साहिब 6वीं व 9वीं पिहोवा, सैयाना सैंदा व कराह साहिब पहुंची एचएसजीएमसी की टीम
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मान्यता दिए जाने पर भी एसजीपीसी ने नहीं किया सहयोग
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र ।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने गुरुद्वारा साहिबान की सेवा संभाल का कार्य आगे बढ़ाते हुए सोमवार को जिला कुरुक्षेत्र के तीन गुरुद्वारा साहिबान का प्रबंध संभाला। एचएसजीएमसी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा, कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनियामाजरा, विनर सिंह अंबाला, मोहनजीत सिंह पानीपत, साहब सिंह कैथल, गुरदीप सिंह, मलकीत सिंह गोराया, अंगे्रज सिंह गोराया, गुरमीत सिंह सीवन, स्वर्ण सिंह, अमरीक सिंह सतपाल सिंह, तजिकंदर सिंह मक्कड व सुरेंद्र कौर की टीम पिहोवा के गुरुद्वारा साहिब पातशाही ६वीं व ९वीं सरस्वती घाट पहुंचे और वहां पर प्रबंध की जानकारी लेते हएु सेवा संभाली। इसके अलावा एचएसजीएमसी की टीम गुरुद्वारा दमदमा साहिब सियाना सैदां और गुरुद्वारा त्रिवेणी साहिब कराह साहिब की सेवा अपने हाथ में ली।
महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने कहा कि 20 सितंबर 2022को सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी को मान्यता दे दी थी, लेकिन एसजीपीसी द्वारा छह माह तक हरियाणा के गुरुद्वारा साहिबान की सेवा संभाल देने के लिए कोई भी कदम आगे नहीं बढ़ाया। देश की सर्वोच्च अदालत में केस हारने के बाद भी एसजीपीसी ने एचएसजीएमसी को कोई सहयोग नहीं किया, जिससे उनकी मानसिकता का पता चलता है। प्रदेश में सुशोभित सभी बड़े ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान की सेवा हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी संभाल रही है और अन्य गुरुद्वारा साहिबान के प्रबंध की सेवा भी जल्द ही संभालने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
12 मार्च को होगी एचएसजीएमसी कार्यकारिणी समिति की बैठक
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक 12मार्च को संस्था के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह की अध्यक्षता में होगी। यह फैसला संस्था के प्रमुख कार्यालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध व महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा की अगुवाई में बैठक में लिया गया। इस बैठक में कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनियामाजरा, विनर सिंह, मोहनजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं गुरुद्वारा साहिबान के मैनेजर शामिल हुए। बैठक के बाद जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह असंध व महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने बताया कि आज की बैठक में प्रबंध को लेकर गहन मंथन किया गया और सभी ने मिल कर कुछ एजैंडों को पास करने एवं अवश्यक निर्णय लेने के लिए 12 मार्च को कार्यकारिणी समिति की बैठक करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान मैनेजर साहिबान से समस्याओं के बारे में भी पूछा गया।