दुकानदारों का सामान किया जब्त तो कईयों को दी चेतावनी
सामान जब्त होते देख दुकानदारों में मचा हडक़ंप
पूरे थानेसर में जल्द चलेगा अतिक्रमण हटाओं अभियान
न्यूज़ डेक्स संवादाता
कुरुक्षेत्र । उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र पाल ने कहा कि दुकानदारक सडक़ों पर अतिक्रमण न करें, क्योंकि इस वजह से जहां यातायात तो बाधित होता है साथ में हादसे का भी डर बना रहता है व पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसडीएम सुरेंद्र पाल ने सोमवार को नए बस स्टैंड से लेकर पिपली व अंबाला रोड पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया।
एसडीएम सुरेंद्र पाल ने कहा कि होली के त्योहार के कारण कई दुकानदारों ने अपना सामान सडक़ों पर सजा लिया है जोकि सरासर गलत है। सडक़ पर सामान होने के कारण वाहन चालकों को धीरे-धीरे अपने वाहन चलाने पड़ते हैं जिसके कारण जाम की समस्या भी पैदा हो जाती हैं। इसके अलावा कई बार सामान से वाहन भी टकरा जाते हैं और खासकर दोपहिया वाहन चालक तो गिर कर चोटिल तक हो जाते हैं जिससे दुकानदारों और वाहन चालकों में झगड़ा भी हो जाता है। एसडीएम ने कहा कि जल्द ही पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएगा। अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान सडक़ों पर रखा सामान जिसमें दुकानदारों के बैनर, फ्लैक्स, खोखे, सडक़ पर सजाई फूलों की दुकानें, कार बाजार की कारों व अन्य सामान को सडक़ से हटवाया और कईयों का सामान भी जब्त किया। एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फिर से सामान सडक़ों पर रखा तो आपको जुर्माना करने के साथ सामान भी जब्त कर लिया जाएगा।
अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने भी रांग साईड आ रहे दोपहिया वाहन चालकों व कार चालकों के चालान किए। वहीं कईयो को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया। एसडीएम ने कहा कि रांग पार्किंग के कारण भी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। पिपली गीता द्वार के नीचे ऑटो चालकों ने अपने ऑटो सडक़ पर खड़े किए हुए थे। इस वजह से भी चौक पर जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। इसपर एसडीएम ने ट्रैफिक पुलिस को इनके चालान करने के आदेश दिए। एसडीएम ने कहा कि आज सिर्फ चेतावनी दी जा रही है, लेकिन दोबारा यदि यहां ऑटो खड़े किए तो चालान की प्रकिया अमल मे लाई जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद थानेसर से एक्सईएन सुरेंद्र सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक रुपरविंद्र बिश्नोई, डीईओ अनूप सिंह, टैक्स कलेक्टर राजेश कुमार, टै्रफिक पुलिस के अधिकारी, सफाई दरोगा राजेंद्र कुमार, पवन कुमार अपनी टीम सहित मौजूद रहे।