सिख संगत पहुंची घटनास्थल पर, आरोपी का कराया मेडिकल
सिख संगत दबाव में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
बेअदबी के मामलों को किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : अजराना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी में बाबा दीप सिंह जी शहीद व गुटका साहिब की बेअदबी का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण का पता चलने पर सिख संगत में रोष पनप गया और देखते ही देखते सेकटर-७ में घटना स्थल पर कवलजीत सिंह अजराना के नेतृत्व में संगत एकत्रित हो गई। अक्रोशित संगत ने जिला पुलिस को मामले की सूचना, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। संगत ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को मानसिक रूप से अनफिट न कर दिया जाए, इस सोच को लेकर सिख संगत को साथ लेकर कवलजीत सिंह अजराना एलएनजेपी अस्पताल भी पहुंचे।
यहां आरोपी का मेडिकल करवाया गया। हालांकि पुलिस ने तेजेंद्र पाल सिंह मक्कड़ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा २९५ ए, ५०४ व ५०६ के तहत केस दर्ज कर लिया है। मगर फिर भी सिख संगत को कहीं न कहीं इस बात का संदेह रहा कि आरोपी को मानसिक रूप से विकृत न घोषित कर दिया, इसलिए बुधवार सुबह सिख संगत ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में सिंघ सभाओं के पदाधिकायिों व संगत से विचार-विमर्श किया गया। इसके उपरांत संगत सेकटर ७ पुलिस चौक भी पहुंची। बताया गया है कि आरोपी को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे १४ दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
प्रकरण की जानकारी देते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के नेता कवलजीत सिंह अजराना ने बताया कि सेकटर-७ निवासी अभिषेक कालड़ा पुत्र सुनील दत्त कालड़ा ने शहीद बाबा दीप सिंह जी की फोटो एवं गुरबाणी के श्री गुटका साहिब की बेअदबी की है। उनके मुताबिक कल देरसायं उन्हें सूचना मिली कि अभिषेक कालड़ा ने अपने घर में रखे श्री गुटका साहिब एवं शहीद बाबा दीप सिंह जी की फोटो की बेअदबी की है, जिसकी वीडिय़ो भी वायरल हुई है। यह सूचना मिलने पर सिख संगत घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पुलिस द्वारा आरोपी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उच्चाधिकारियों से बातचीत करने पर पुलिस द्वारा अभिषेक कालड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजराना ने कहा कि अभिषेक कालड़ा ने घटना को अंजाम देने के बाद किसी से फोन पर बातचीत की। इसलिए पुलिस को उसका फोन बरामद कर उसकी कॉल डिटेल खंगाले और इस घटना के पीछे कौन है, इसका पता लगा कर पूरे मामले से पर्दाफाश किया जाए। उन्होंने चेताया कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए प्रशासन ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाएं। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा सहयोग करने पर कवलजीत सिंह अजराना ने उनका आभार भी जताया। इस दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की कार्यकारिणी समिति के मैंबर जसवंत सिंह दुनियामाजरा, नरेंद्र सिंह गिल, गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिंदर सिंह, तजिंदरपाल सिंह मक्कड़, इकबाल सिंह हुंदल, रघुबीर सिंह, प्रितपाल सिंह, कुलवंत सिंह, दिलबाग सिंह, जसपाल सिंह, अवतार सिंह, बलबीर सिंह, परमजीत सिंह, नोनी मक्कड़, जसबीर सिंह, हरपाल सिंह, गुरजोत सिंह, गुरलाल सिंह, हरकीरत सिंह, गुरमीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।