बस स्टैंड के जीर्णोद्घार का प्रस्ताव भेजा सरकार के पास
बस स्टैंडों पर मिलेगी यात्रियों को सुविधाएं
कुरुक्षेत्र के नए बस स्टैंड पर नजर आएगा महाभारत थीम का दृश्य
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । हरियाणा परिवहन विभाग कुरुक्षेत्र डिपो की महाप्रबंधक हरप्रीत कौर ने कहा कि कुरुक्षेत्र के नए-पुराने, शाहबाद और लाडवा बस स्टैंड के जीर्णोद्घार का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को अंतिम अनुमति के लिए प्रदेश सरकार के पास भेजा है। इस प्रस्ताव पर अनुमति मिलते ही जीर्णोद्धार का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र के नए बस स्टैंड का लुक महाभारत थीम पर नजर आएगा।
जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर ने बातचीत करते हुए कहा कि जीएम का पदभार संभालने के बाद यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाने और वर्तमान में कुरुक्षेत्र के बस स्टैंडों पर मिल रही सुविधाओं का आकलन करने के लिए कुरुक्षेत्र के पुराने, नए बस स्टैंड, शाहबाद व लाडवा बस स्टैंड का बारीकी से निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से बातचीत भी की गई। इस बातचीत के बाद जो सुझाव और समस्याएं सामने आई, उनको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया। इतना ही नहीं अभी हाल में ही विधायक सुभाष सुधा ने भी कुरुक्षेत्र के नए बस स्टैंड का दौरा किया था।
उन्होंने कहा कि थानेसर के नए बस स्टैंड की मुख्य दिवार पर महाभारत थीम पर आधारित कार्य किया जाएगा ताकि पिपली रोड से गुजरने वाले व्यक्ति का ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ गीता स्थली कुरुक्षेत्र में पहुंचने का अहसास हो सके। इसके अलावा इस कुरुक्षेत्र के नए और पुराने बस स्टैंड पर स्टाफ और यात्रियों के लिए शौचालयों का निर्माण करना, स्टोर का निर्माण करना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। इन दोनों बस स्टैंडों पर जो भी खामिया नजर आ रही हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिहोवा बस स्टैंड के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव पहले ही राज्यमंत्री संदीप सिंह के अनुमोदन के अनुसार सरकार के पास भेजा जा चुका है।
जीएम ने कहा कि शाहबाद बस अड्डे की सुरक्षा के लिए इन और आउट गेट लोहे के लगवाने है, छत पर जाने के लिए सीढ़ी बनवाई जानी है, आउट गेट पर रैंप बनवाना है, 500 फुट नीचे वाला नया बोर करवाना है, पार्क के लिए जगह को ठीक करवाया जाना है, चारदिवारी पर वाइट वॉश करवाना है, सीवर के नाले पर स्लैब डालने है, सीटिंग चेयर बनवानी है, दरवाजे, खिड़कियां रिपेयर करवानी है, पार्किंग ग्रिल पेंट व रिपेयर करवानी है, कैंटीन का शटर बदलवाना है। उन्होंने कहा कि लाडवा बस अड्डïे की दुकानों के शटर बदलने है, पुरुषों व महिलाओं के शौचालय की रिपेयर करवानी है, छत की रिपेयर करवानी है, वाटर कूलर लगवाना है, पंखे एवं टयूब लाइट बदलवानी है, चार दिवारी की रिपेयर व फेंसिंग करवानी है, फस्ट फ्लोर के सभी शीशे व दरवाजे नए लगवाने है, स्टोर रुम की रिपेयर करवानी है, पार्क वाईट वॉश करवाना है, बस अड्डïे के गड्ढïे भरवाए जाने है, बस अड्डे को वाईट वॉश करवाना है।