कहा : एसआईटी का गठन करके घटना के षड्यंत्रकारियों का खुलासा किया जाए
आरोपी के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई जाए
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शहीद बाबा दीप सिंह जी की फोटो और श्री गुटका साहिब की बेअदबी के मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। यह मांग हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह सेवापंथी ने करते हुए कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन करके घटना के पीछे कार्यरत षड्यंत्रकारियों का खुलासा किया जाए। इतना ही नहीं, आरोपी के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई जाए, ताकि इस घिनौनी हरकत के पीछे काम करने वाले साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश हो सके। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा आरोपी का कोर्ट से रिमांड न लेने पर हैरानी जताते हुए महंत करमजीत सिंह सेवापंथी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के संज्ञान में मामला होने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में आरोपी को ढील दी है।
उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को पागल अथवा सिरफिरा कह कर खारिज नहीं किया जाना चाहिएस क्योंकि ये शरारती तत्व हैं, जो हरियाणा प्रदेश में आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं। महंत करमजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश में अक्सर ऐसी घटनाएं हो रही है और आरोपियों को कोर्ट से जल्द जमानत मिल जाने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाया जाए, जिसमें आरोपी को कम से कम 2 साल तक जमानत न दी जा सके। अगर कानून सख्त होगा, तो असामाजिक तत्व ऐसी नीच हरकत करने से डरेंगे।