क्रमश: 5100, 3100 एवं 2100 रुपये का पुरस्कार किया हासिल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,26 अक्तूबर। हरियाणवी लोककला सांझी को प्रोत्साहित करने के लिए कला संगम एवं विरासत द्वारा आयोजित की गई सांझी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 5100 रुपये का पुरस्कार उर्मिला देवी दीदार नगर ने प्राप्त किया, जबकि 3100 रुपये का दूसरा पुरस्कार निर्मला देवी आदर्श नगर ने हासिल किया। तीसरे स्थान पर रमन सिंहपुरा शाहाबाद की प्रतिभागी रही
यह जानकारी यह जानकारी विरासत व कला संगम के संरक्षक डॉ. महासिंह पूनिया एवं डॉ. पंकज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सांझी प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सांझी कला को बढ़ावा देना था। इसके लिए 11 हजार से अधिक के पुरस्कार की राशि इस प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए रखी गई थी।
कोरोना काल में ग्रामीण महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए इस कला को घर के आंगन की दीवारों पर बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्ड़ल के सदस्यों अमित गुलाटी, कुलदीप चोपड़ा, डॉ. नीरज मित्तल, रंजन शर्मा, छवि अग्रवाल, विनय, रिंकू छाबड़ा ने अथक प्रयास के पश्चात प्रतिभागियों का निर्णय सामुहिक रूप से लिया।
उन्होंने बताया कि चौथे स्थान पर 1100 की प्रोत्साहन राशि के साथ सुजाता गांव दयालपुर तथा 1100 रुपये के पुरस्कार के साथ पांचवे एवं सांत्वना पुरस्कार का स्थान पूनम कश्यप ने हासिल किया। डॉ. पंकज शर्मा एवं डॉ. महासिंह पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिभागियों को शीघ्र ही एक समारोह आयोजित कर पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी।
समारोह का आयोजन विरासत एवं कला संगम की ओर से आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोककला को प्रोत्साहित करना है। पिछले वर्ष भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ,जिसमें प्रतिभागियों को गीता जयंती समारोह में केन्द्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया ने विजयी प्रतिभागियों को नकद राशि एवं सांझी प्रतियोगिता के पुरस्कार आवंटित कर पुरस्कृत किया था।
उन्होंने बताया कि विरासत एवं कला संगम का उद्देश्य लोक सांस्कृतिक परम्पराओं को बचाना एवं आगे बढ़ाना है। सांझी प्रतियोगिता इसी कड़ी का एक हिस्सा थी। सभी विजेताओं को 12 हजार 5 सौ रुपये की राशि ईनाम स्वरूप वितरित की जाएगी