हरियाणवी कला और संस्कृति को यशबाबू ने विश्वभर में दिलाई पहचान : सुभाष सुधा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। यशबाबू चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा हरियाणवी कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देते हुए नारी सशक्तिकरण को समर्पित यशस्वी गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गीता ज्ञान संस्थानम् के ऑडीटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवा जजपा के जिलाध्यक्ष एवं हरियाणा शूगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डॉ. जसविन्द्र खैहरा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिख परिवार के प्रदेशाध्यक्ष कंवलजीत सिंह अजराना एवं सीएम विंडो के एमिनेट पर्सन प्रदीप झांब ने की। मंच का संचालन डॉ. आबिद अली ने किया। कार्यक्रम में हरियाणा से जुड़े कई फिल्मी कलाकारों, शिक्षाविदों, शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक सुभाष सुधा ने यशबाबू चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा हरियाणवी कला एवं संस्कृति को फिल्मों के माध्यम से विश्वभर में प्रचारित करने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार हरियाणवी कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयासरत है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इन्हें प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव इसी कड़ी में अहम बिन्दू है। यशबाबू चैरीटेबल ट्रस्ट और यशबाबू एंटरटेनमैंट हरियाणा सरकार की इस मुहिम में शामिल होकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित फिल्म ए-डाटर्स टेल पंख और 48 कोस की महिमा को विश्वभर में प्रचारित करती फिल्म 48 कोस को विश्वभर में प्रचारित कर न केवल कुरुक्षेत्र बल्कि पूरे हरियाणा का नाम विश्वभर में प्रचारित करने की मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने फिल्म, कला, साहित्य, पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे डॉ. जसविन्द्र खैहरा ने कहा कि जितना कार्य जनता की भलाई के लिए सरकारें करती हैं, उन कार्यों और योजनाओं को पूरा करने में समाजसेवी संस्थाओं की भी अहम भूमिका रहती है। यशबाबू चैरीटेबल ट्रस्ट भी बीते 36 वर्षों से यशबाबू के बैनर तले अनेक सामाजिक कार्यों को अंजाम देकर समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। सिख परिवार के प्रदेशाध्यक्ष कंवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणवी कलाकारों को यशबाबू एंटरटेनमैंट के माध्यम से आगे बढऩे का अवसर मिला है, उसमें कोई दोराय नहीं कि हरियाणवी कलाकारों एवं फिल्मों का भविष्य अब सुरक्षित नजर आ रहा है। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता विजय कौशल, अनिल वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, मंजु कौशिक, शैली तनेजा के अलावा प्रेरणा संस्था की अध्यक्ष रेणु खुग्गर, डॉ. सौरभ आर्य, डॉ. संदीप छाबड़ा, डॉ. आशीष अनेजा, अनिल वर्मा, सुरेश अनेजा, राजा सिंह झिंजर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।