मकड़ौली और सुनारिया गांव की जन चौपाल में पहुंचे आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा
पूरे प्रदेश में रोजाना बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी का परिवार : अनुराग ढांडा
बीजेपी-जेजेपी सरकार जनता पर थोप रही है तानाशाही फैसले : अनुराग ढांडा
साढ़े तीन साल बाद भूपेंद्र हुड्डा को आई किलोई हल्के की याद : अनुराग ढांडा
किलोई हल्के में बाहर के लोगों को लेकर घूमने पर मजबूर हुए हुड्डा : अनुराग ढांडा
2024 में हरियाणा में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : अनुराग ढांडा
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने रविवार को सुनारियां और मकड़ौली में जन चौपाल में पहुंचे। उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता प्रवीण प्रभाकर गौड़ और जगवीर हुड्डा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। सुनारियां में कार्यक्रम का आयोजन सतीश खगनवाल ने किया, वहीं मकड़ौली में कार्यक्रम का आयोजन बिजेंद्र हुड्डा ने किया।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से पूर्व मुख्यमंत्री डरे हुए हैं। साढ़े तीन साल बाद अपने हल्के किलोई में लोगों के बीच पहुंच कर माफी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी का साथ देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने धामड़ का कार्यक्रम लोगों के विरोध के चलते रद्द कर दिया। वहीं किलोई हल्के में भूपेंद्र हुड्डा बाहरी लोगों की लेकर घूम रहे हैं। हुड्डा के आखिरी चुनाव की बात पर अनुराग ढांडा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 2024 में अभी से अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। जिससे साफ जाहिर है कि किलोई हल्का इस बार हुड्डा हराने का काम करेगा। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि पूरे प्रदेश में रोजाना आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ रहा है। प्रदेश की जनता 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाएगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आपके बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा, अच्छी चिकित्सा सुविधा और बेहतर मूलभूत सुविधाओं की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जेजेपी सरकार जनता पर तानाशाही फैसले थोप रही है। बुजुर्ग पेंशन कटने से दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, युवा नौकरियों के लिए सड़कों पर हैं। इससे पहले किसानों को भी अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा और लाठियां खानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली, पानी, सरकारी स्कूलों में शिक्षा, अस्पतालों में इलाज मुफ्त और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा मुफ्त और बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा देती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है तो जो शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपया की सम्मान राशि देने का काम करती है।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की सरकार पर तीन लाख करोड़ का कर्ज है। नेता दोनों हाथों से जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बदलाव का वक्त है, हरियाणा में जनता के सहयोग से 2024 में आम आदमी की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दों पर राजनीति करती है। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर आम आदमी पार्टी हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति लाने का काम करेगी। इस मौके पर नरेश बागड़ी, एडवोकेट महेश शर्मा, रविंद्र जाखड़, जसवंत, सुरेंद्र बुधवार, पंकज शर्मा, पृथ्वी सिंह रोहिल्ला, साहिल मग्गू और प्रवीण बबरवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।