कुरुक्षेत्र 14 मार्च तालाब प्राधिकरण द्वारा गांव किरमच में जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अपने तालाबों को स्वच्छ रखने बारे व जनभागीदारी बारे जागरूक किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में तालाब प्राधिकरण में सदस्य एवं तकनीकी सलाहकार हरि प्रकाश शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में प्रदेश में तालाबों की दुर्दशा व गिरते भूजल स्तर के मध्यनजर हरियाणा तालाब प्राधिकरण का गठन किया।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने प्रदेश के सभी तालाबों का सर्वे करवाया वो 19418 तालाबों को एरिया, पानी की स्थिति व उपयोग के अनुसार अपने पोर्टल पर अपलोड किया, जो कि कोई भी अपने तालाब बारे जानकारी हासिल कर सकता है। तालाब का सर्वे करवाया जाता है और उसके आधार पर ड्राइंग बनाई जाती है और उस के अनुसार ही तालाब के सुधारिकरण का काम किया जाता है। जिसमें तालाब का गन्दा पानी निकाल कर गाद निकालना व खुदाइ करना, और 1:3 या 1:5 स्लोप के साथ तटबंध बनाना। तालाब के चारों ओर फुटपाथ बनाना, पेड़ पौधे लगाना तथा घरों से आने वाले गन्दे पानी को उपचारित करके ही तालाब में डालना आदि है। प्राधिकरण ने प्रदेश में लगभग 5400 तालाबों को अगले दो वर्षों में सुधारिकरण की कार्य योजना बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी देश के सभी जिलों में 75 तालाब प्रति जिला के हिसाब से अमृत सरोवर योजना में 15 अगस्त 2023 तक सुधारिकरण करने हेतु आदेश दिए हैं। इसके तहत हरियाणा में माडल पोंड वह मनरेगा के तहत 2679 तालाबों को लिया गया है, 1023 तालाबों पर सुधारिकरण का काम पूरा हो चुका है और लगभग 830 तालाबों पर काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि तालाब के सुधारिकरण के बाद अनेक लाभ हुए हैं, जिनमें क्षमता 34 फीसदी तक बढ़ गई, भूजल रिचार्जिंग, आसपास के वातावरण में सुधार, उपचारित पानी का मछली पालन, पशुओं व सिंचाई में उपयोग आदि शामिल है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने तालाबों को स्वच्छ रखें, गंदगी मत डाले और जनभागीदारी सुनिश्चित करें। इस प्रोग्राम में गांव के सरपंच रणबीर सिंह बूरा, पंचायत विभाग और तालाब प्राधिकरण के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने सरकार के इस कदम की बहुत सराहना की व अपनी जनभागीदारी और तालाबों को स्वच्छ रखने का आश्वासन दिया।
तालाब प्राधिकरण द्वारा गांव किरमच में आमजन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
24