प्रतिनिधिमंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी को समस्याओं से करवाया अवगत
कुरुक्षेत्र, 16 मार्च : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक को खंड कार्यालय में शुभकामनाएं देने के लिए जिला राजपाल कालडा की अगुवाई में पहुंचा। खंड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक का टीचरों ने स्वागत किया। इंदु कौशिक ने अध्यापकों की कार्यशैली व कार्य करने की क्षमता की सराहना की। उनके द्वारा किए जा रहे परिवार पहचान पत्र से संबंधित कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने विचारों व अपने कर्तव्य भाव के सहारे मजबूत इच्छाशक्ति से अपने आपको व अपने समाज को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। राज्य उप प्रधान अशोक बोढला व महावीर भारद्वाज ने इस मौके पर परिवार पहचान पत्र के कार्य में आ रही बाधाओं व वेतन संबंधित दिक्कतों से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा अधिकारी अनुरोध किया कि वेतन महीने की पहली तारीख को मिल जाना चाहिए।
खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में बाल मेला, बाल वाटिका व बच्चों की परीक्षा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो। इंदु कौशिक ने बताया कि सत्र शुरू होने से पहले ही बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकें विद्यालय में पहुंचने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक या दो दिन में सभी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकें पहुंच जाएंगी।इसके लिए हरियाणा प्राइवेट टीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सभी अध्यापकों की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी का धन्यवाद किया। शिक्षा अधिकारी ने यूनियन को आश्वासन दिया कि आपसी सहयोग से अध्यापकों से जुड़ी सभी समस्याओं का निपटारा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला सलाहकार अनुराधा वर्मा, अमिता चुघ, लक्ष्मी गुप्ता, सारिका शर्मा, रितु, उषा सैनी, थानेसर उपाध्यक्ष महावीर भारद्वाज, सुखदेव भारद्वाज, राजेश सेन, अशोक बोढला, सोमदत्त ज्योतिसर, अनिल शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।