विभिन्न कंपनियों ने 106 युवाओं को रोजगार के लिए किया चयन
रोजगार मेले का ज्यादा से ज्यादा योग्य प्रार्थी उठाए फायदा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । जिला रोजगार कार्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा आईटीआई उमरी व रोजगार सृजन केंद्र कुरुक्षेत्र के सहयोग से शुक्रवार को भगवान परशुराम महाविद्यालय के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 388 युवाओ ने पंजीकरण करवाया तथा विभिन्न कंपनियो ने 106 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया।
जिला रोजगार अधिकारी सीमा ने प्रार्थियों को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में महालक्ष्मी एग्रीकेयर प्राईवेट लिमिटेड हिसार, पुखराज हेल्थेकयर प्राईवेट लिमिटेड करनाल, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एसआईएस सिक्योरिटी आदि कंपनियों व संस्थानों ने रोजगार मेले में आए प्रार्थियों का साक्षात्कार लिया व योग्य प्रार्थियों को रोजगार के लिए शॉर्ट लिस्ट किया। आईटीआई उमरी से प्लेसमेंट अधिकारी ब्रहमपाल, नरेश पाल व प्रविंद्र और रोजगार सृजन केंद्र से स्टेट कोर्डिनेटर कपिल मदान व डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर संतोष कुमार द्वारा प्रार्थियों को रोजगार बारे प्रेरित किया गया। इस मेले में यूईआईजीबी कुरुक्षेत्र से जिला रोजगार अधिकारी प्रदीप चौपड़ा व जिला रोजगार कार्यालय के स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा।