उमंग समाजसेवी संस्था निखारेगी दीया बनाने की कला
6 नवंबर तक दीयों को सजाकर भेज सकते हैं संस्था के पास
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 27 अक्तूबर। दीपावली पर्व पर दीपों का बहुत महत्व है, आधुनिकता के इस दौर में बेशक चाईनिज दीपों व लडिय़ों ने अपनी जगह बना ली हो लेकिन दीपावली के दिन दीप जलाने की परंपरा प्राचीन काल से रही है। ऐसे में उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा कौन बनाएगा सबसे सुंदर दीया प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है।
प्रतियोगिता का समय 26 अक्तूबर से 6 नवंबर तक रखा गया है। इस समय अवधि के दौरान जो सबसे सुंदर दीप को सजाकर भेजेगा उसे प्रथम, द्वितीय व तृतीय इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए शर्त रखी गई है कि दीप मिट्टी का ही होना चाहिए।
उमंग संस्था की वरिष्ठ सदस्या व प्रतियोगिता की कॉर्डिनेटर कविता कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी को 700 रूपए नगद, द्वितीय को 500 रूपए व तृतीय को 300 रूपए नगद राशि भेंट की जाएगी। उन्होने बताया कि मिट्टी के दीप को सजाना होगा व दीया सजाने के बाद प्रतिभागी 8295333961 व 9813741180 नंबरों पर सजाए गए दीये के साथ फोटो और विडियो भेज सकते हैं।
उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना ने बताया कि काफी समय से दीपों का स्थान लडियों ने ले लिया है। ऐसे में जरूरी है कि आम लोगों में दीये के प्रति जागरूकता आए। लडिय़ों की बजाए यदि मिट्टी के दीयों का प्रयोग किया जाए तो देश के कारीगरों को काम भी मिलेगा व वातावरण में शुद्धता भी आएगी। आमजन दीपावली के दिन अपने घरों में लडियों की बजाए मिट्टी के दीयों का प्रयोग करें, इसको लेकर ही उमंग संस्था द्वारा दीया प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।