महाप्रबंधक हरप्रीत कौर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
महिला वर्ग ने रस्साकशी में लड़कियों की टीम को किया पराजित, 800 मीटर में अंजली पाया प्रथम स्थान
साई की तरफ से एथलेटिक प्रतियोगिता सम्पन्न
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । हरियाणा परिवहन विभाग के कुरुक्षेत्र डिपो की महाप्रंबधक हरप्रीत कौर ने कहा कि महिला खिलाड़ी भी खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रर्दशन करके देश का नाम रोशन कर रही है। इन महिला खिलाडिय़ों में कुरुक्षेत्र शाहबाद की रानी राम पाल, नवनीत कौर, नवजोत कौर सहित अन्य हाकी खिलाड़ी देश की तरफ से खेलकर देश मैडल जीताने का काम कर रही है। इन बेटियों पर हम सभी को गर्व है।
जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर गत देर सांय भारतीय खेल प्राधिकरण की कुरुक्षेत्र शाखा की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थी। इससे पहले जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर, एलएनजेपी की चिकित्सक डा. बिमला गौरी, डा. लज्जा राम, साई के प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच, साई के चीफ कोच सतपाल सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह, साई के सेवानिवृत चीफ कोच गुरविंद्र सिंह, सेवानिवृत डीएसओ यशबीर सिंह, सुदेश शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, राजविंद्र कौर, सोहन लाल, पकंज पराशर, सुरेंद्र कौर, शिखा, चांदराम, वीरभान ने विधिवत रुप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में रस्साकसी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इस रस्साकसी में महिला टीम ने लड़कियों की टीम को पराजित करने का काम किया।
महाप्रबंधक हरप्रीत कौर व डा. बिमला गौरी ने रस्साकशी में महिला टीम की खिलाड़ी उषा देवी, सिमरनजीत कौर, मनदीप शर्मा, उमा, रीना, निधि, शिखा, सुषमा, नेहा व सुरेेंद्र कौर को प्रथम स्थान के लिए मैडल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा दूसरे स्थान पर लड़कियों की टीम कंवलजीत कौर, नेहा, अमन, अंजली, मंजू, अंशू, कोमल, आशु, सिरजन, आरुशी व स्वाती को मैडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के 800 मीटर इंवेट में प्रथम आने पर अंजली, दूसरे स्थान पर लवप्रीत व तीसरे स्थान पर रही स्वाति, 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रेणू, दूसरे स्थान पर गिरमा, तीसरे स्थान कमलजीत कौर तथा 400 मीटर दौड़ में भावना प्रथम, सुरजना दूसरे तथा कोमल को तीसरे स्थान पर आने पर मैडल देकर सम्मानित किया।
महाप्रबंधक ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साई द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन करके एक सराहनीय कार्य किया है। इस प्रकार की प्रतियोगिता से महिलाओं को आगे आने का एक मंच मिला है। इस जिला की महिला खिलाड़ी खेलों में बेहतरीन प्रर्दशन किया है। इन खिलाडिय़ों से युवा खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिल रही है। चिकित्सक डा. बिमला गौरी ने कहा कि युवा खिलाडिय़ों को खूब मेहनत करनी चाहिए, मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। साई प्रभारी कुलदीप सिंह बडैच ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साई की कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन पंकज पराशर ने किया।