29
कुरुक्षेत्र । आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने कहा कि बेटियों ने खेलों के साथ-साथ हर क्षेत्र में बेटों से ज्यादा सराहनीय प्रदर्शन किया है। इसलिए बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। इस देश और प्रदेश में बेटियों को बेटों से ज्यादा मान-सम्मान दिया जा रहा है। इस मान-सम्मान के लिए बेटियां सही हकदार है।
आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद मंगलवार को देर सायं द्रोणाचार्य स्टेडियम में अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र में बोल रही थी। इससे पहले आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद और जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह ने विधिवत रुप से अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग की तरफ से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इसमें 100 मीटर एथेलिट में प्रतियोगिता में रेनू प्रथम, पलक द्वितीय, आरूषी तृतीय स्थान पर रही, 200 मीटर एथेलिट प्रतियोगिता में कनवालजीत कौर प्रथम, सुरजना देवी द्वितीय व कोमल तृतीय स्थान, 400 मीटर एथेलिट प्रतियोगिता में गरीमा प्रथम, लवप्रीत द्वितीय व तनीषका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 1500 मीटर एथेलिट प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम, स्वाती द्वितीय व समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, लोंग जम्प एथेलिट प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, अमनदीप कौर द्वितीय व जैविश तृतीय, शॉटपुट प्रतियोगिता में निशा प्रथम, अंशुल द्वितीय व स्नेहा तृतीय स्थान पर रही, 2 किलोमीटर रेस वॉक प्रतियोगिता में नवप्रीत कौर प्रथम, जन्नत द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एथलेक्टिस इवेंट में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने खेल विभाग की सराहना करते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस बेटियों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है। इससे बेटियों को खेलों का एक मंच मिला है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच भी मिला है। डीएसओ अमरजीत सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए खेल विभाग की तरफ से अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह, डीएसओ अमरजीत सिंह ने महिला कोच सुदेश शर्मा, राजविंद्र कौर, शिखा, अंजु, नरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र, नरेश सागवाल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन पुलिस विभाग के पीआरओ नरेश सागवाल ने किया। इस मौके पर सतपाल सिंह, पंकज पराशर, सोहन लाल, चांद राम, पूनम, जसविंद्र सिंह, मनोज कटारिया सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे।
आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने खेल विभाग की अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस को लेकर आयोजित प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ
100 मीटर दौड़ में रेनू ने मारी बाजी
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने कहा कि बेटियों ने खेलों के साथ-साथ हर क्षेत्र में बेटों से ज्यादा सराहनीय प्रदर्शन किया है। इसलिए बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। इस देश और प्रदेश में बेटियों को बेटों से ज्यादा मान-सम्मान दिया जा रहा है। इस मान-सम्मान के लिए बेटियां सही हकदार है।
आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद मंगलवार को देर सायं द्रोणाचार्य स्टेडियम में अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र में बोल रही थी। इससे पहले आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद और जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह ने विधिवत रुप से अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग की तरफ से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इसमें 100 मीटर एथेलिट में प्रतियोगिता में रेनू प्रथम, पलक द्वितीय, आरूषी तृतीय स्थान पर रही, 200 मीटर एथेलिट प्रतियोगिता में कनवालजीत कौर प्रथम, सुरजना देवी द्वितीय व कोमल तृतीय स्थान, 400 मीटर एथेलिट प्रतियोगिता में गरीमा प्रथम, लवप्रीत द्वितीय व तनीषका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 1500 मीटर एथेलिट प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम, स्वाती द्वितीय व समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, लोंग जम्प एथेलिट प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, अमनदीप कौर द्वितीय व जैविश तृतीय, शॉटपुट प्रतियोगिता में निशा प्रथम, अंशुल द्वितीय व स्नेहा तृतीय स्थान पर रही, 2 किलोमीटर रेस वॉक प्रतियोगिता में नवप्रीत कौर प्रथम, जन्नत द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एथलेक्टिस इवेंट में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने खेल विभाग की सराहना करते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस बेटियों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है। इससे बेटियों को खेलों का एक मंच मिला है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच भी मिला है। डीएसओ अमरजीत सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए खेल विभाग की तरफ से अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह, डीएसओ अमरजीत सिंह ने महिला कोच सुदेश शर्मा, राजविंद्र कौर, शिखा, अंजु, नरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र, नरेश सागवाल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन पुलिस विभाग के पीआरओ नरेश सागवाल ने किया। इस मौके पर सतपाल सिंह, पंकज पराशर, सोहन लाल, चांद राम, पूनम, जसविंद्र सिंह, मनोज कटारिया सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे।