उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जिला स्तरीय विजिलेंस एंड मॉनिटरिंग कमेटी की ली बैठक
कमेटी के सदस्य कश्मीर तवंर ने दी एस-एसटी एक्ट के बारे में जानकारी
कुरुक्षेत्र । उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय विजिलेंस एंड मॉनिटरिंग कमेटी से सम्बन्धित मामलों को अधिकारी तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें, इस विषय में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त शांतनु शर्मा मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय विजिलेंस एंड मॉनिटरिंग कमेटी की एक बैठक में अधिकारियों संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कमेटी द्वारा प्रस्तुत किए गए एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की और उन पर अमल करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एक्ट के अधीन अनुसूचित जाति के लोगों पर गैर अनुसूचित जाति के अत्याचारों से पीड़ित व्यक्तियों को 85 हजार रुपए से लेकर 8 लाख 25 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि जिला कल्याण विभाग की तरफ से अनुसूचित जाति के लोगों पर गैर अनुसूचित जाति के अत्याचारों से पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के अत्याचारों जैसे भूमि का अनाधिकृत कब्जा, कत्ल, बलात्कार इत्यादि से पीड़ित हो तो नियमानुसार एफआईआर दर्ज होगी, इसके उपरांत एक्ट के अंतर्गत जो केस दर्ज हुए है, उनको आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कैंपों का आयोजन किया जाए। जिला कल्याण अधिकारी कमल धीमान ने पिछली बैठक के लंबित 23 मामलों और 17 नए मामलों के बारे में जानकारी दी और बताया कि 64 लाख रुपए का बजट विभाग को प्राप्त हुआ था, जो कि लाभार्थियों को नियमानुसार वितरित कर दिया गया है।
जिला स्तरीय विजिलेंस एंड मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य कश्मीर तंवर ने बैठक में एससी-एसटी एक्ट की जानकारी देते हुए अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी मामले को ज्यादा देर लंबित ना रखे और एजेंडे में जो भी मामला अंकित करें, उसके आगे तिथि जरुर डाले तथा बैठक की कार्रवाई की रिपोर्ट समय पर सदस्यों को भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। सरकार की योजनाओं का लाभ प्रार्थियों को दिया जा रहा है, यह कमेटी प्रार्थियों को न्याय दिलाने का काम कर रही है और सभी योग्य प्रार्थियों के हितों की रक्षा की जा रही है। इस कमेटी के माध्यम से प्रार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। कमेटी के सदस्य रामकरण ने कहा कि महापुरुषों की जयंती ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित होनी चाहिए, इसके लिए उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है। इस मौके पर एएसपी कर्ण गोयल, जिला न्यायवादी राजबीर सिंह, जिला कल्याण अधिकारी कमल धीमान, कमेटी के सदस्य रामकरण, कंवरपाल, करण सिंह, जय भगवान के अलावा जिला स्तरीय मैनुअल स्कैवेंजर्स सतर्कता कमेटी के सदस्य सुभाष, शिवदयाल, प्रकाशों, मीरा, राधा रानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जिला स्तरीय मैनुअल स्कैवेंजर्स सतर्कता कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत प्रार्थी को 80 हजार रुपए मकान की मरम्मत के लिए सहायतार्थ राशि दी जाती है। प्रार्थी के पास स्वामित्व का प्रमाण होना चाहिए तथा मकान 10 साल पुराना होना चाहिए और उसकी परिवार पहचान पत्र में वेरिफिकेशन सहित आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया कि इस योजना के बारे में आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 28 मार्च को एलएनजेपी अस्पताल में कैंप का आयोजन करके नगर परिषद, नगर पालिकाओं में सीवरेज तथा सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य का चैकअप करें।