नवरात्रों पर होगा सर्व कल्याण के लिए विशेष पूजन
श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर में मां भगवती की अखंड ज्योति पर होगा नवरात्र पूजन
कुरुक्षेत्र । मारकंडा नदी के तट पर श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में बारह ज्योतिर्लिंगों पर अनुष्ठान के बाद लाई गई मां भगवती की अखंड ज्योति पर नौ दिन तक नवरात्र पूजन होगा। इस बार के चैत्र नवरात्रों पर सर्व कल्याण एवं सर्वजन सुख समृद्धि के लिए विशेष पूजन होगा। इस के लिए अखंड ज्योति पर अखिल भारतीय श्री मार्कंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में 22 मार्च से प्रारम्भ होने वाले नवरात्र पूजन के लिए मां भगवती के नौ स्वरूपों का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ आह्वान किया जाएगा। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि नौ दिन तक भक्तों द्वारा नियमित पूजन होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में स्थापित अखंड ज्योति पर आराधना और पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्र अष्टमी और नवमी पर यहां हवन यज्ञ आयोजित किया जाएगा। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि मां भगवती की शरण में आया श्रद्धालु कभी खाली हाथ नहीं लौटता है। मां की शरण में तो पापी से पापी इंसान को भी मुक्ति मिलती है। कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है। इस मौके पर स्वामी संतोषानंद, स्वामी हरि दास, बिल्लू पुजारी, लखविंदर सिंह, सुक्खा सिंह, नाजर सिंह, मोहन प्रसाद, दिलबाग सिंह, ऋतू रानी, रेखा रानी, फूल कुमार, बबली देवी, लखबीरो, ईश्वरो देवी, सुरजीत कौर, सुखविंदर कौर, नीलम रानी इत्यादि भी मौजूद रहे।
मां भगवती की कृपा से मिलती है कष्टों से मुक्ति तथा जीवन में आती है सुख समृद्धि : महंत जगन्नाथ पुरी
33
previous post