न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद मारकंडा, 28 अक्टूबर। शुगरफैड हरियाणा के चेयरमैन व विधायक रामकरण काला ने बुधवार को छपरी पुल जनता को समर्पित किया। चेयरमैन रामकरण ने कहा कि इस पुल के निर्माण की समय सीमा 15 माह की थी लेकिन जनता की समस्या को देखते हुए उन्होंने लगभग 1 वर्ष के भीतर ही यह पुल शुरू करवा दिया है। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से आस-पास के अनेक गांवों के सैंकड़ों लोगों को लाभ होगा।
चेयरमैन ने कहा कि यह पुल अपने तय समय से और तय खर्चे से कम में तैयार हुआ है। इससे पहले चेयरमैन का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिंह भेंट किया। इस अवसर पर हल्का प्रधान सूबे सिंह त्यौड़ी, विधायक के राजनीतिक सलाहकार विष्णु भगवान गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैरा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगबीर मोहड़ी, शहरी प्रधान डा. प्रवीण शर्मा, जि.प. सदस्य कंवरपाल, संदीप शर्मा, रमेश कश्यप, पारस चढूनी, बाला राम, अमनदीप जैनपुर, हैप्पी आनंद, रिंकु कठवा, अमित शर्मा, गुलाब त्यौड़ी, प्रभजीत सिंह जीता सहित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।