न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) की राज्य कमेटी ने हरियाणा सरकार द्वारा प्रति माह 200 यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर 47 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज लगाने की सख्त निंदा करते हुए मांग की है कि इस फ्यूल चार्ज वृद्धि को तुरंत वापिस लिया जाए। राज्य कमेटी की बैठक में राज्य सचिव सचिव कॉमरेड सत्यवान ने कहा कि प्रदेश में बिजली के रेट पहले ही ज्यादा हैं। ओलावृष्टि एवं बारिश ने पूरे प्रदेश की रबी फसल को बर्बाद कर दिया। इस संकट की घड़ी में किसानों को मुआवजा एवं बिजली दरों में राहत समेत अन्य सुविधाएं देनी चाहिए थी। परंतु सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उसे किसान मजदूरों, बिजली उपभोक्ताओं की कोई चिंता नहीं है। उसे केवल बिजली कंपनियों के मुनाफे की ही फिक्र है। एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) प्रदेश के तमाम बिजली उपभोक्ताओं से अपील करती है कि सरकार के इस जनविरोधी कदम के खिलाफ आवाज उठायें और प्रतिरोधी आंदोलन खड़ा करें।