15-29 वर्ष के युवा कलाकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ले सकेंगे भाग सीकर में 18-19 अप्रेल को होगा शेखावाटी युवा महोत्सव
न्यूज डेक्स राजस्थान
जीतेंद्र जीतू/जयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आगामी दिनों में प्रदेश के विभिन्न अंचलों में दो दिवसीय युवा महोत्सवों का आयोजन किया जाएगा। इन महोत्सवों के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें 15-29 वर्ष के इच्छुक प्रतिभाशाली युवा कलाकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भाग ले सकेंगे। राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने बताया कि सीकर में दिनांक 18-19 अप्रेल, 2023 को शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन होगा। इसके बाद आगामी दिनों में राजसमन्द में हल्दीघाटी युवा महोत्सव, कोटा में हाड़ौती युवा महोत्सव एवं जोधपुर में मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सम्बन्धित संभाग के सभी जिलों व ब्लॉक में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सवों के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर एवं उन्हें प्रशिक्षण व सुविधाएं उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना एवं स्वावलम्बी बनाना है।
उन्होंने बताया कि राज्य की लुप्तप्राय एवं दुर्लभ लोक कलाओं का संरक्षण-संवर्द्धन करना एवं प्रोत्साहन देना भी इस आयोजन का मकसद है। इन महोत्सवों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं यथा- सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कुचिपुड़ी), शास्त्रीय एकल गायन (हिन्दुस्तानी), नाटक, चित्रकला, आशु भाषण, स्लोगन लेखन, कविता, शास्त्रीय वाद्य यंत्र (हारमोनियम, तबला, बांसुरी, गिटार, सितार, मृदंग, वीणा) वादन, फोटोग्राफी आदि का आयोजन होगा। वहीं, फड, मांडणा, भित्ति चित्र, रावणहत्था, खड़ताल, मोरचंग, भपंग, अलगोजा, रम्मत, लंगा-मांगणियार, कठपुतली आदि से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं भी होंगी।
लाम्बा ने बताया कि युवा महोत्सवों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ युवाओं का करियर मार्गदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कलाकारों को बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।