मुख्यमंत्री
मनोहर लाल 11 अप्रैल को राज्य स्तरीय जयंती समारोह के होंगे मुख्य अतिथि, महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का करेंगे अनावरण
सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को दे रहें है निमंत्रण, सैनी समाज में चल रही तैयारियों का लिया जायजा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अप्रैल गीता स्थली कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर समाज को शिक्षा देने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राज्य स्तरीय समागम होने जा रहा है। यह समागम 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे सैनी समाज धर्मशाला कुरुक्षेत्र में होगा। इस राज्यस्तरीय जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। इस राज्य स्तरीय जयंती को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी सहित अन्य नेता गण गांव-गांव जाकर जयंती समारोह का निमंत्रण दे रहे है।
सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने शुक्रवार को सैनी समाज धर्मशाला में राज्यस्तरीय जयंती समारोह की चल रही तैयारियों का जायजा लिया और इससे पहले सैनी समाज धर्मशाला के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत भी की। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सैनी समाज धर्मशाला कुरुक्षेत्र के प्रांगण में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे और आसपास के राज्यों से भी मंत्रीगण व विधायकगण भाग लेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवा पीढ़ी को देश के महान संतों, महात्माओं के जीवन से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से सभी समाज के संतों और महात्माओं की जयंती पर सरकार की तरफ से राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया। इसी कड़ी में ही महात्मा ज्योतिबा फुले की राज्यस्तरीय जयंती को कुरुक्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया, समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं को शिक्षित करने, अपनी धर्मपत्नी सावित्री बाई फुले को शिक्षित करके पहले महिला स्कूल की स्थापना करने, पूरा जीवन सामाजिक कार्यों में लगाने, विधवाओं को उनके अधिकार दिलाने, छुआछूत की कुरीति को दूर करने सहित युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का काम किया। इन महान लोगों की जयंती को सरकारी तौर पर मना कर प्रदेश सरकार ने एक अनोखी पहल की है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले का जयंती समारोह पर जिक्र करते है। इसके अलावा पार्टी ने भी निर्णय लिया है कि जयंती समारोह पर विशेष अभियान चलाकर महात्मा ज्योतिबा फुले की शिक्षाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज के हर वर्ग को शिक्षित करने का काम किया। ऐसे महान व्यक्ति की जयंती को कुरुक्षेत्र मनाने का निर्णय लेकर प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। महात्मा ज्योतिबा फुले चौक पर मूर्ति की स्थापना करके एक अच्छा कार्य किया है। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेंगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और प्रदेश वासियों को अपना संदेश भी देंगे। इस जयंती पर बड़े स्तर का कार्यक्रम किया जा रहा है और गांव-गांव में जाकर लोगों को जयंती समारोह में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय जयंती समारोह से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस जयंती समारोह की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
सैनी समाज धर्मशाला के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने कहा कि सैनी समाज सभा और समस्त सैनी समाज की तरफ से महात्मा ज्योतिबा फुले की 11 अप्रैल को राज्य स्तरीय जयंती समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इस जयंती समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचेंगे और अन्य राज्यों से भी गणमान्य लोग पहुंचेंगे। इस जयंती समारोह के लिए सभी को निमंत्रण दिया जा रहा है। इस राज्यस्तरीय समारोह में जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सैनी, राज्यमंत्री संदीप सिंह, उत्तर प्रदेश से राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार सहित अन्य सांसदगण और विधायकगण पहुंचेंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, सभा के महासचिव अवतार सिंह सैनी, वरिष्ठ उपप्रधान जोगिंद्र सिंह सैनी, सत्यवान सैनी, श्याम लाल सैनी, करनैल सिंह, सुरेश पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।