मन की बात सुनने के लिए 100 लोगों को दिया जाएगा न्यौता
पार्टी स्थापना दिवस पर जो लक्ष्य तय किए थे वे पूरे हुए
मई माह तक संपन्न होंगे हर विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन
गुरुग्राम में आगामी संगठनात्मक कार्यों एवं योजनाओं को लेकर हुई बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब भी शामिल हुए
चंडीगढ़/गुरुग्राम, 8 अप्रैल। भाजपा का स्थापना दिवस पर सफल आयोजन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपीसोड़ को सुनाने के लिए भी एक विस्तृत योजना बनाई है। शनिवार को गुरुग्राम स्थित प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा बुलाई गई जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, डा. पवन सैनी और मोहन लाल बडोली की उपस्थिति में फैसला लिया गया कि हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100 लोगों के एक साथ बैठकर सुनने के प्रबंध किए जाएं। बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रमों की समीक्षा, पन्ना प्रमुखों की प्रगति और उनकी कार्यशालाओं को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष हुकुम सिंह यादव, राजेश बतौरा, अजय शर्मा, योगेंद्र राणा, कमल यादव, कैप्टन भूपेंद्र सिंह, गार्गी कक्कड़ उपस्थित थे।
बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपीसोड़ 30 अप्रैल को प्रदेश की हर विधानसभा के 100 स्थानों पर लोगों द्वारा देखे और सुने जाने का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की हर मन की बात सुनने के बाद 2 लाख लाभार्थियों से सर्वेक्षण करने का लक्ष्य कैडर को दिया गया है। कार्यकर्ता लाभार्थियों से उन योजनाओं का फीड बैक लेंगे जिनका लाभ वे उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सेवा ही संगठन का मूलमंत्र लेकर फील्ड में उतरेंगे और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को मिले उनका सहयोगी बनेंगे।
श्री धनखड़ ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर हम 5 लाख घरों पर झंडा फहराने का लक्ष्य लेकर चले थे, इस लक्ष्य को पूरा करने में हम सफल रहे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में लगभग 20 हजार बूथ हैं। 6 अप्रैल को लगभग 90 प्रतिशत बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायी उद्बोधन को सुना है। पन्ना प्रमुखों के बारे में बोलते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि पन्ना प्रमुख बनाने का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 8 विधानसभाओं में कार्यशालाएं भी की जा चुकी है। 15 प्रतिशत काम मई महीने तक पूरा हो जाएगा और सम्मेलन भी कर लिए जाएंगे।
श्री धनखड़ ने बताया कि आज की बैठक में सामाजिक समरसता सप्ताह के बारे में भी योजना तैयार की गई है। इसके लिए डा. पवन सैनी के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है जो कार्यक्रमों की देखरेख करेगी। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को ज्योति बा फूले की जयंती को पिछड़ी बस्तियों व वर्गों में मनाया जाएगा इसके साथ ही 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती को भी गांव-गांव, शहर व हर वार्ड में मनाने की योजना पर चर्चा की गई है।