खेल कोटे से हर घर मिले सरकारी जॉब , यही सपना
रोहतक ।
गांव कारोर के सरकारी स्कूल मैदान पर चल रही 3 दिवसीय बाबा आजाद नाथ हैंडबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को रोचक मुकाबले देखने को मिले | सेमी फाइनल के लिए एयर फोर्स ने बी.एस.एफ को 5 गोल से हरा दिया | तो वही तलवाड़ा ने पंजाब पुलिस को 9 गोल से दी मात देते हुए सेमी फाइनल मे अपना स्थान पक्का किया | इससे पहले क्वाटर फाइनल के पहले फेज मे एयर फोर्स और बी.एस.एफ , पंजाब पुलिस व तलवाड़ा , कारोर और गुजरात साईं , सी.आर.पी.एफ व डीघल के बीच मुकाबले हुए | इससे पहले शुक्रवार देर रात तक चले मुकाबलों मे सी.आर.पी.एफ ने तलवाड़ा को 21 – 20 के अंतर से हराया | डीघल ने भारतीय रेलवे की टीम को 27 – 22 के अंतर व एल.पी. यू ( पंजाब ) के साथ मैच को ड्रा पर रोका | लेकिन अंकतालिका के हिसाब से डीघल की टीम क्वाटर फाइनल मे पहुंची | क्वाटर फाइनल के लिए करो या मरो के मुकाबले मे बी.एस.एफ ने गुजरात साईं को 26 – 25 के अंतर से हरा दिया
दादा धीरपाल ने कैप्टन नवीन यादव को पहनाई पगड़ी
दादा धीरपाल मलिक ने अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर और सम्मानित कैप्टन नवीन यादव को पगड़ी पहनाई | हवा सिंह मलिक ने अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर रणबीर उर्फ गठठा और सूबेदार सुजीत को बादल नाथ ने सम्मानित किया |
खेल कोटे से गांव के हर घर मे हो सरकारी जॉब
प्रतियोगिता के संयोजक विकास मलिक ने कहा कि उनका एक ही सपना है | गांव के युवा नशे की लत और अपराध की दुनिया से दूर रहे | गांव के हर घर मे सरकारी जॉब हो | वर्तमान समय मे केंद्र और राज्य सरकार खेल कोटे से सरकारी नौकरियां दे रही है | इसका फायदा ग्रामीण स्तर के युवा खूब उठा सकते है | उनके गांव से करीब 11 युवा खेल कोटे से सरकारी जॉब पा चुके है | वह खुद भी भारतीय रेलवे मे खेल कोटे से नौकरी लगा | इसके बाद उसके 3 साथी संजीव मलिक ,नवदीप और नवीन मलिक अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर होने के बाद खेल कोटे से रेलवे मे नौकरी लगे |