एथलेटिक एसोसिएशन की तरफ से द्रौणाचार्य स्टेडिय़म में विदाई समारोह का किया आयोजन, सेवानिवृत प्रशिक्षक सतपाल सिंह को किया सम्मानित
कुरुक्षेत्र । एथलेटिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह लुक्खीं ने कहा कि युवा खिलाडिय़ों को सेवानिवृति प्रशिक्षक सतपाल सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस प्रशिक्षक ने अपने जीवन में खूब मेहनत करके एक मुकाम हासिल किया है। इस प्रशिक्षक ने दर्जनों अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए है।
जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह लुक्खी द्रौणाचार्य स्टेडिय़म में साई से सेवानिवृत प्रशिक्षक सतपाल सिंह की सेवानिवृति को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले एथलेटिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह लुक्खी, साई के सेवानिवृत चीफ कोच टेक सिंह, बलवंत कौर, गुरविंद्र सिंह, पूर्व डीएसओ यशबीर सिंह, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह, आयोजक एथलेटिक कोच चांदराम, जितेंद्र सिंह, सोहन लाल, शिखा रानी, उपेंद्र सिंह, अरूण कुमार,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बीरभान सिंह, समाज सेवी बलराज सिंह ने साई से सेवानिवृत प्रशिक्षक सतपाल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
साई के सेवानिवृत चीफ कोच गुरविंद्र सिंह ने साई से सेवानिवृत प्रशिक्षक सतपाल सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशिक्षक सतपाल सिंह की जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। इस प्रशिक्षक ने पटियाला जिला के एक छोटे से गांव में जन्म लेने के बाद अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। इस पद पर करीब 35 साल की सेवाएं देने का काम किया। इस प्रशिक्षक के जीवन से युवा खिलाडिय़ों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। पूर्व चीफ कोच टेक सिंह व बलवंत कौर ने अच्छे कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षक सतपाल सिंह ने कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार कर के देश के लिए सेवा करने का काम किया। इस कार्यक्रम में पूर्व डीएसओ यशबीर सिंह, चांद राम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक एवं आयोजक चांद राम ने किया।