प्रधानमंत्री मोदी ने पुरानी यादों की फोटो के साथ किया ट्वीट
मोदी ने ट्वीट में लिखा हमारे प्रिय और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया
दिल्ली,29 अक्तूबर। प्रधानमंत्री ने कईं ट्वीट कर कहा ‘‘हमारे प्रिय और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है। मुझे इससे काफी आघात पहुंचा है। वह एक विख्यात राजनेता थे उन्होंने समाज के हर वर्ग की बेहतरी के लिए काम किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन गुजरात के विकास और प्रत्येक गुजराती के सशक्तिकरण में लगा दिया।
केशुभाई ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरे गुजरात की यात्रा की और उन्होंने आपातकाल का जमकर विरोध किया था। किसानों से जुड़े मसलों को लेकर वह हमेशा संवेदनशील रहते थे चाहे वह विधायक, सांसद, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री के पद पर रहे हों, उन्होंने हमेशा किसानों के हितों के अनुकूल फैसले लिए और इन्हें क्रियान्वित भी किया। केशुभाई मुझ समेत अन्य युवा कार्यकर्ताओं के लिए विश्वसनीय मार्गदर्शक बने। सभी को उनका मिलनसार स्वभाव पसंद था।
मोदी ने कहा कि उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है और उनके निधन से आज हम सभी दुःखी हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ है। मैंने उनके पुत्र भरत से बातचीत कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ओम शान्ति।’