न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान आज एस.ए.एस. नगर जिले के ब्लॉक माजरी में तैनात एक राजस्व पटवारी चमकौर लाल, निवासी फेज़ 3बी-1, मोहाली को उसकी आमदन के स्रोतों की अपेक्षा अधिक सम्पत्ति बनाने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार के द्वारा चल-अचल सम्पत्तियां खरीदकर आमदन से अधिक सम्पत्ति बनाने के दोषों सम्बन्धी विजिलेंस की जाँच के बाद उक्त पटवारी के खि़लाफ़ यह मामला दर्ज किया गया है।
अधिक विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि जाँच के दौरान पाया गया कि उसने अपनी आमदन के कुल स्रोतों की अपेक्षा 76 प्रतिशत अधिक खर्चे किए हैं। भ्रष्टाचार के द्वारा एकत्र किया गया अवैध धन को एैडजस्ट करने के लिए उसने अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा अपने बेटे और पत्नी के बैंक खातों में चैक्स या सीधे ट्रांसफर करवाकर भारी रकम जमा करवाई हैं। पड़ताल में पता लगा है कि उक्त मुलजि़म ने मोहाली के फेज़ 3बी-1 में करोड़ों रुपए ख़र्च कर एक आलीशान मकान बनाया है। इसके अलावा उसके पास महँगी गाड़ीयाँ भी हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त दोषी पटवारी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के थाना उडऩ दस्ता, पंजाब, एस.ए.एस. नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे कल मोहाली की अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में आगे की जाँच जारी है।