सही खबर और सही राय से ही समाज को मिलेगी नई दिशा:बराड़
कोरोना काल में मीडिया ने बखुबी निभाया नैतिक दायित्व
सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रही है मीडिया
प्रेस क्लब व बीएस हार्ट केयर सेंटर की तरफ से मीडिया के साथियों सकारात्मक भूमिका अदा करने पर किया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 29 अक्टूबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि मीडिया की सही खबर और सही राय से ही समाज को नई दिशा मिलती है। इस कार्य को करने के लिए मीडिया को कठिन दौर और कठिन राह से होकर गुजरना पड़ता है। इस कठिन परिस्थिति में मीडिया अपने नैतिक मुल्यों और कर्तव्यों का निर्वाह बखुबी कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण अभी हाल में ही कोरोना महामारी के दौरान देखने को मिला। इस महामारी के दौरान मीडिया के साथियों ने सकारात्मक भूमिका अदा करके लोगों को समय-समय पर कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरुक करने का काम किया।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ वीरवार को पिपली रोड़ पर स्थित एक निजी पैलेस में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बोल रही थी। इससे पहले प्रेस क्लब के मंच पर पहली बार मीडिया के साथियों से रुबरु हो रही उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ व पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल को प्रेस क्लब के चेयरमैन राजेश शांडिल्य, प्रधान रामपाल शर्मा, महासचिव पंकज अरोड़ा, सरंक्षक राजीव अरोड़ा, संरक्षक जगमिन्द्र सरोहा, सौरव चौधरी, वाईस चेयरमैन कृष्ण धमीजा, संजीव राणा, वरिष्ठï उपप्रधान देवी लाल, उपप्रधान सुशील शर्मा, डा. राजेश वधवा, अशोक यादव, रणदीप रोड़, चंद्रप्रकाश शर्मा, सचिव दर्शन कैत, भारत साबरी, कोषाध्यक्ष राजकुमार वालिया, सुनील वधवा, मीडिया सलाहकार राजेन्द्र वर्मा, प्रचार मंत्री वीनिश गौड, प्रचार सचिव राजेन्द्र स्नेही, कुलतार सिंह, बाबू राम तुषार, मुनिष मुंडे, वेदपाल, भारत भूषण, अजय जोली, अदिती पासवान, विक्रम, तुषार सैनी अजय कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस दौरान प्रेस क्लब की तरफ से उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह, एआईपीआरओ बलराम शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने प्रेस क्लब तथा बीएस हार्ट केयर के संचालक डा. पवन की तरफ से कोरोना काल में समाज के प्रति अपना नैतिक दायित्व निभाने पर मीडिया के सभी साथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सभी मीडिया के साथियों ने संजीव राणा के जन्मदिवस पर केक काटकर उनको शुभकामनाएं दी है। उपायुक्त ने प्रेस क्लब द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने पर प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन और मीडिया के लोग भविष्य में भी मिलकर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे, क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशासन और मीडिया के बीच आपसी तालमेल बना रहता है और मीडिया के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की समस्या, मांग और वास्तविक स्थिति को तथ्यों सहित जानने का अवसर मिलता है।
इन तथ्यों के सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्या को दूर कर सकता है। इसलिए मीडिया समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इसलिए मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी माना गया है। आज जहां इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट मीडिया अपनी सकारात्मक भूमिका से समाज की सेवा कर रहा है, वहीं सोशल मीडिया भी लोगों की राय व संदेश को बिना किसी देरी के सबके सामने रखकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसलिए लोगों की सही खबर और सही राय सरकार और प्रशासन तक पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि आज के तेज दौड़-धूप और कम्पीटिशन के युग में मीडिया की नैतिक डयूटी और कर्तव्य ओर बढ़ गए है। इस दौर में मीडिया के सामने एक चुनौती भी खड़ी हो गई है। लेकिन मीडिया अपनी लेखनी से सही तथ्यों को सामने लाकर अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। पूरे प्रदेश में कुरुक्षेत्र की मीडिया बेहतरीन कार्य कर रही है। अपने दो माह के कार्यकाल में कुरुक्षेत्र की मीडिया की सकारात्मक भूमिका देखने को मिली है। यहां की मीडिया ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जागरुक करने का काम किया। इससे कोरोना वायरस का फैलाव ज्यादा नहीं हो पाया। लेकिन अभी भी सतर्क होकर कोरोना वायरस की सम्भावित दूसरी वेव से भी बचने की जरुरत है। इसके लिए भी मीडिया का सहयोग जरुरी होगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के साथ-साथ मीडिया ने पराली व फसल अवशेषों को ना जलाने के प्रति भी सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान में अपनी बेहतरीन भूमिका अदा की है। इन प्रयासों से पर्यावरण और लोगों की सेहत को ठीक रखा जा सका है। प्रशासन की तरफ से भी मीडिया के लोगों को समय-समय पर सही जानकारी और आंकड़े उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि सरकार की उपलब्धियां और सही तथ्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच चुके।
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया समाज में प्रशासन और लोगों के बीच में सबसे विशेष और महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए मीडिया को चौथे स्तम्भ के रुप में जाना जाता है। मीडिया और प्रशासन का उदेश्य एक ही है कि अच्छी सेवाएं देकर समाज की सेवा की जाए। प्रशासन और मीडिया के बीच में हमेशा अच्छा तालमेल रहा है और भविष्य में भी अच्छा तालमेल रहेगा, जब मीडिया और प्रशासन के लोग मिलकर आपसी तालमेल के साथ कार्य करेंगे तो समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और लोगों की समस्याएं सरकार और प्रशासन तक पहुंच पाएंगी।
उन्होंने कहा कि 8 जिलों में एसपी के पद पर रहकर मीडिया से अच्छा अनुभव रहा है और सभी जिलों में मीडिया के साथ मिलकर समाज के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मीडिया का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मीडिया के कारण ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सका है। इसलिए भविष्य में भी मीडिया के साथ मिलकर काम किया जाएगा और सकारात्मक सोच के साथ लोगों की सेवा की जाएगी। पुलिस प्रशासन को हमेशा मीडिया से सहयोग मिलता रहा है और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा। प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा ने मेहमानों का स्वागत किया और महासचिव पंकज अरोड़ा ने आंगुतकों का आभार व्यक्त किया।