जिला कलक्टर ने वर्चुअल ली जिला स्तरीय बैठक, तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश’
न्यूज़ डेक्स जयपुर
बांसवाड़ा । जिला कलक्टर श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने आगामी 24 अप्रैल को महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने के दिए निर्देश। उन्होंने बताया कि आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनकल्याणकारी घोषणाएं की है। इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन के रूप में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा आगामी 24 अप्रैल से 30 जून तक सम्पूर्ण प्रदेश में ’प्रशासन गावों के संग अभियान’ एवं ’प्रशासन शहरों के संग अभियान’ के प्रत्येक शिविर में ’महंगाई राहत कैंप’ के विशेष काउन्टर लगाये जायेंगे ।
जिला कलेक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा ने पूर्व तैयारियों को लेकर बुधवार को वीडि़यो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जिलास्तरीय बैठक ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मंहगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवो एवं शहरों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए जिससे की राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को बड़ी राहत मिल सके ।
जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बांसवाड़ा जिले में भी आगामी 24 अप्रैल से 30 जून तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ’मोबाईल कैम्प यूनिट’ एवं ’ स्थायी कैम्प’ लगाये जाएंगे । उन्होंने कैम्प के लिए स्थान चिन्हित करने व इंटरनेट कनेक्टिविटी दूरस्थ करने एवं कैम्प के लिए निर्धारित योजना बनाकर जिला स्तर पर भेजने के निर्देश दिए एवं प्री कैंप की तैयारी पूर्ण कर के व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने के निर्देश दिए ।
’महंगाई राहत कैम्प में कुल 10 योजनाएं सम्मिलित’
महंगाई राहत कैम्प में कुल 10 योजनाएं सम्मिलित की गई है। कैम्प में गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि सम्मिलित की गई है एव मुख्यमंत्री कामधेनु योजना ।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला,बांसवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र रैगर, बांसवाड़ा तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, जिला परिषद सीईओ गोविंद सिंह राणावत, सीएमएचओ एच.एल. ताबीयार, सत्येन्द्र शाह एवं अन्य विभागीय अधिकारी के साथ ही जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ वर्चुअल जुड़े