न्यूज डेक्स पंजाब
होशियारपुर।कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिंपा ने प्रदेश वासियों को बैसाखी के त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि बैसाखी का त्यौहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं। उन्होंने कहा कि बैसाखी का त्यौहार न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश के लिए एक विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि इसी दिन दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने ‘खालसा पंथ’ की स्थापना की थी।
उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमारी अमीर संस्कृति की पहचान है जो कि हमें एकजुट होने का संदेश देता है। हर पंजाबी इस त्यौहार का बहुत श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाता है क्योंकि यह त्यौहार हमें अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस करवाता है, जिसे याद रखना हमारी जिम्मेदारी भी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बैसाखी का त्यौहार खुशियां, उल्लास व भाईचारे का संदेश देता है और इस त्यौहार पर हम सभी संकल्प करें कि अमन व शांति के साथ आपसी भाईचारे को बनाए रखेंगे।