यात्रा के यात्री बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों का भ्रमण करेंगे
ट्रेन का उद्देश्य घरेलू पर्यटन और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देना: जीके रेड्डी
वर्गीकरण में अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने और जाति के आधार पर भेदभाव दूर करने की बाबासाहेब की जीवन यात्रा बेहद प्रेरणादायक: डॉ. वीरेन्द्र कुमार
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। पर्यटन, संस्कृति और डोनर मंत्री जी किशन रेड्डी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर अंबेडकर सर्किट पर रवाना किया। इस अवसर पर जी को रेड्डी ने कहा कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का उद्देश्य सभी यात्रियों को भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन की झलक दिखाना है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि ट्रेन का उद्देश्य घरेलू पर्यटन और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने न केवल भारत में बल्कि लंदन में भी बाबासाहेब अम्बेडकर से संबंधित स्थलों को विकसित किया है।