प्रदेश में किसानों की फसलों के हुए नुकसान के मुआवजे के लिए मुख्य मंत्री ने 450 करोड़ रुपए किए है जारी
कैबिनेट मंत्री ने दाना मंडी होशियारपुर से जिले में गेहूं की खरीद की करवाई शुरुआत
कहा, सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना उठाने के लिए वचनबद्ध
जिले की 73 मंडियों में की जा रही गेहूं की खरीद, किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत
न्यूज डेक्स पंजाब
होशियारपुर। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वे आज वैसाखी के शुभ अवसर पर दाना मंडी होशियारपुर से जिले में गेहूं की खरीद की शुरुआत के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर संयोगिता भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों के हुए नुकसान के मुआवजे के लिए मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान ने 450 करोड़ रुपए जारी किए हैं और जिला होशियारपुर में अभी तक मुआवजे का 3 करोड़ रुपए डिप्टी कमिश्नर के पास पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों का हाथ थामा और रिकार्ड दिनों में गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा बांटने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसानों को राहत देने के लिए आपकी सरकार दृढ़ वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में पहले केवल खोखले दावे ही होते थे और ज़मीनी स्तर किसानों की कोई सुध नहीं लेता था।
कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि जिले की 73 मंडियों गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंडियों में 3,75,687 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की उम्मीद है जबकि वर्ष 2022-23 के दौरान मंडियों से 2,71,163 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई थी। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की फसल का दाना-दाना सरकार की ओर से खरीद जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रबंध पूरे किए गए हैं ताकि किसानों को मंडियों में फसल बेचने के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार की ओर से गेहूं का एम.एस.पी 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने किसानों को पूरी तरह से सूखी व साफ सुथरी फसल मंडी में लाने की अपील की ताकि किसानों को फसल के मंडीकरण में कोई दिक्कत न आए।
ब्रह्म शंकर जिंपा ने किसानों से बातचीत की व अधिकारियों की ओर से अनाज मंडियों में किए प्रबंधों के बारें उनकी प्रतिक्रिया हासिल की। इस दौरान उन्होंने मंडी में अलग-अलग ढेरियों पर जाकर गेहूं की फसल देखते हुए अधिकारियों व खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी किस्म की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की छोटी से छोटी समस्या के प्रति चिंतित है और हर समस्या का समाधान निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, नगर निगम फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर बिंदी, संदीप सैनी, वरिंदर वैद, सुमेश सोनी, चंदन लक्की के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।