न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सबसे ज्यादा संविधान तोड़ने-मरोड़ने का काम कांग्रेस की सरकारों और कांग्रेस नेताओं ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा संसद में लेकर आए एक अध्यादेश को भी फाड़ दिया था और आज कांग्रेस संविधान को बचाने की बात करती है, जो कि स्पष्ट विरोधाभास है। वे पंचकुला में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला को बच्चा कहने के सवाल के जवाब पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं अभी 35 वर्ष का हूं, बूढ़ा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगले 40-45 साल तक वे राजनीति करेंगे इसलिए भूपेंद्र हुड्डा को खतरा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बहुत लोग जेजेपी बनने के दौरान हमें छोरो का टोल कहते थे। उन्होंने कहा कि जो लोग आज भी इस तरह की सोच रखते हैं उनको वे यही कहना चाहेंगे कि अनुभव जरूर उनके पास ज्यादा है लेकिन हमारे पास नई ऊर्जा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम प्रदेश को प्रगति के पथ पर लेकर जा रहे है जबकि कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुख उन्हीं लोगों को पहुंचता है जिनके पुराने गलत कामों को रोक दिया जाता है।