न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। करनाल जिला के गाँव सालवन के छात्र छात्राओं को भविष्य में बड़े मुकाम को हासिल करने में आसानी होगी, इसके लिए उन्हें भारतीय सेना में उच्च पदों पर कार्यरत्त गांव के ही तीन सगे भाइयों की प्रेरणा व प्रोत्साहन मिलेगा। इसके लिए मेजर जनरल अनिल सिंह, मेजर जनरल केपी सिंह और ब्रिगेडियर डॉ. योगेंद्र सिंह ने रविवार को अपने पैतृक गांव सालवन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए अपने पिता स्व. मोहकम सिंह की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 1 लाख रुपये स्कॉलरशिप देने की बड़ी घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2021 -22 में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाली छात्राओं के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र मिगलानी को एक लाख रुपए का चेक सौंपा। कार्यक्रम में दसवीं व 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली काजल, शिवानी, हिमांशी, रितु, रानी, पूजा को सम्मानित किया गया। खेलों में मेडल लाने वाले गांव के छात्र-छात्राओं को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व सरपंच जयवीर फौजी के नेतृत्व में तीनों सेना अधिकारियों द्वारा गांव सालवन में रोड शो निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। युवाओं में जोश देखते ही बन रहा था तथा गांव में चारों ओर देशभक्ति का माहौल था। कार्यक्रम में मेजर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा किया गया स्वागत हमारे लिए अविस्मरणीय रहेगा। जीवन में किसी ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के लिए घर व गांव से बाहर जाना जरूरी होता है, लेकिन गांव में आना पुरानी यादों को ताजा करता है। देश का भविष्य कहे जाने वाले हमारे गांव के बच्चे भी जीवन में आगे बढ़कर किसी ऊंचे मुकाम पर पहुंचे इसके लिए हमारे द्वारा हरसंभव सहयोग किया जाएगा। बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, उन्हें जैसा रूप देंगे, वे वैसा बन जाएंगे। गांव के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बशर्ते माता-पिता व शिक्षक द्वारा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर मोटिवेट कर सही दिशा दी जाए। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं की कोचिंग के लिए कोचिंग सैंटर स्थापित करने व गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए सहयोग का भी आश्वासन दिया। उन्होंने गांव के पूर्व सैनिकों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने मेजर जनरल अनिल सिंह, मेजर जनरल केपी सिंह, ब्रिगेडियर डॉ. योगेंद्र सिंह और इनके भांजे व ले. कर्नल अजीत सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि गांव से जुड़े बड़े अधिकारियों के गांव में पहुंचने से बच्चों को प्रेरणा मिलती है और वे भी जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित होते हैं। यह गांव के लिए भी गर्व की बात है कि एक ही परिवार के तीनों भाई सेना में उच्च पदों पर हैं। यह गांव में देशभक्ति की भावना को बढ़ाता है और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश प्राचीन समय से ही ऋषि-मुनि, तपस्वियों व वीरों की भूमि रहा है।
कार्यक्रम में सालवन ग्राम पंचायत सहित आसपास के कईं गांवों की पंचायतों व स्कूल प्रशासन ने सेना के अधिकारियों का सालवन में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ, पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेजर जनरल अनिल सिंह की धर्म पत्नी अंजू, मेजर जनरल केपी सिंह की धर्म पत्नी संगीता, ब्रिगेडियर डॉ. योगेन्द्र सिंह की धर्म पत्नी व भारतीय सेना में आर्मी मेडिकल कोर्प में तैनात लीना तथा गांव की बेटी व मेजर जनरल अनिल सिंह की बहन निशा का भी ग्राम पंचायत की ओर से बीना राणा ने स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिस पर सेना के अधिकारियों ने छात्राओं का हौंसला बढ़ाते हुए 10 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए।
इस मौके पर कैप्टन जयपाल सिंह, रि. मेजर जनरल अनिल गुप्ता, सुरेश सूबेदार, राजबीर आर्य, धर्म सिंह फौजी, मेजर कल्याण सिंह राणा, एडवोकेट गोपाल सिंह चौहान, यशपाल, तेजबीर आर्य, सुभाष आर्य, रिचपाल राणा, सुरजीत राणा, खुशी राम, पूर्व सरपंच कंवर पाल राणा, मा. यशपाल, दलीप सिंह, महीपाल राणा, यशबीर कुक्कु, पूर्व सरपंच भोपाल, जैमल सिंह, विजेन्द्र, सुखदेव शर्मा, केहर सिंह पधाना, स्कूल प्रशासन की ओर से राजेश कुमार, डीएम खान, बलबीर सिंह, सुदेश, मदन लाल, सुनील कुमार सहित भारी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद रही।