शिक्षा मंत्री कंवर पाल करेंगे राष्ट्रीय एकता दिवस व हरियाणा दिवस पर 1 नवम्बर को सुबह 10 बजे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
खिलाड़ियों को दिलवाएंगे राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ
द्रोणाचार्य स्टेडियम में होंगी 8 प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं, 300 से ज्यादा खिलाडी लेंगे भाग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 30 अक्टूबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि हरियाणा दिवस 1 नवम्बर को द्रोणाचार्य स्टेडियम में पूरे प्रदेश की तर्ज पर कुरुक्षेत्र जिले में भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र में सुबह 10 बजे शिक्षा मंत्री कंवर पाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इतना ही नहीं 1 नवम्बर को सुबह भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलवाई जाएगी।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के आदेशानुसार 1 नवम्बर को हरियाणा दिवस के उपलक्ष में जिला कुरुक्षेत्र में 8 तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इसके अलावा 1 नवम्बर को ही सुबह के समय खिलाडियों को राष्टï्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में राष्ट्रीय दिवस भी मनाया जाएगा और खिलाडियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलवाई जाएगी।
इस कार्यक्रम को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की डयूटियां लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे और समय रहते सभी तैयारियां पूरी करेंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा दिवस 1 नवम्बर को 8 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 300 खिलाडी भाग लेंगे।
इन प्रतियोगिताओं में एथिलेटिक्स, बाक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबाल, कब्डडी व कुश्ती को शामिल किया गया है। इनमें पुरूष और महिला वर्ग के खिलाडी भाग ले सकेंगे और आयु वर्ग के अनुसार भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।