विधायक सुभाष सुधा ने हाल व लाइब्रेरी के साथ साथ मंदिर के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
मंदिर व अन्य निर्माण कार्यो पर खर्च होगा करीब 1.25 करोड़ का बजट
विधायक सुभाष सुधा ने निजी कोष से 5 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की
ग्रीन सिटी के नागरिकों ने मंदिर निर्माण के लिए दिए 40 लाख रुपए, विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लोटस ग्रीन सिटी के प्रांगण में कुरुक्षेत्र का सबसे भव्य व सुंदर मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस सिटी में मंदिर के साथ हाल, लाइब्रेरी, शौचालय से सहित कुल प्रोजेक्ट पर करीब 1.25 करोड़ रुपए का राशि का बजट खर्च किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस मंदिर में पांच पांच लाख रुपए की राशि की कीमत की भगवान शिव, भगवान श्री राम, माता रानी, भगवान श्री हनुमान, शिव लिंग की मूर्तियों की स्थापना भी की जाएगी। इस मंदिर में उच्च स्तरीय निर्माण सामग्री लगाई जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा रविवार को सैक्टर 9 लोटस ग्रीन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने लोटस ग्रीन सिटी सोसायटी द्वारा बनाए जाने वाले हाल, लाइब्रेरी, मंदिर, शौचालय के प्रोजेक्ट का मंत्रोच्चार के बीच विधिवत रुप से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पंडित खुशी राम ने पूजा पाठ करवाई है। इस प्रोजेक्ट पर एसोसिएशन की तरफ से करीब 1.25 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस दौरान विधायक सुभाष सुधा ने हाल व लाइब्रेरी के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा सतनायारण सिंगला ने 11.35 लाख, दीपक बंसल ने 11.35 लाख, आशु सिंगला ने 11.35 लाख रुपए,अजय गोयल ने 6.35 लाख रुपए, लोटस ग्रीन कंपनी के प्रंबधकों की तरफ से पांच लाख रुपए, सोसायटी के प्रधान डा. सुखवीर सिंह, नरवाल, प्रवीण वधवा, मोहित सिंघवी, सीए विकास गर्ग, रत्नलाल, अनूज सिंघल, भीम सिंह वी के बसंल, ऋषिभ गोयल, नरेंद्र ढीगंड़ा ने एक एक लाख रुपए और रामकरण गर्ग ने दो लाख रुपए की राशि मंदिर के निर्माण कार्यो के लिए दी है।
विधायक ने शहर के विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की तरफ से थानेसर हलका के विकास पर लगभग 3 हजार करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा चुका है।
इस सैक्टर 9 के लिए सीवरेज लाइन डलवाने में सहयोग करने, लोटस ग्रीन सिटी के सामने मार्ग को चौड़ा करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। इससे पहले पलवल गांव को जाने वाली सडक का निर्माण करवाने, सिटी में ओपन जिम लगवाने, पौधारोपण अभियान में सहयोग करने, डस्टबीन व कुर्सियों का प्रबंध करवाने के साथ साथ बाहर के मुख्य मार्ग पर लाइङ्क्षटग की व्यवस्था करवाने का काम किया है। इसके अलावा मंदिर और स्कूल के बीच गुजर रही तारों को ऊंचा करवाने का काम किया जाएगा। इस हलका में लोगों की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का काम किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रधान डा. सुखबीर सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए मंदिर के साथ साथ अन्य प्रोजेक्ट पर विस्तार के प्रकाश डालते हुए कहा कि विधायक ने हमेशा ग्रीन सिटी की समस्याओं का समाधान करने का काम किया है। इस सिटी के निवासी हमेशा विधायक के आभारी रहेंगे। इस कार्यक्रम में डा. नागपाल ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
सिटी के सदस्य व समाजसेवी सत्यनारायण सिंगला ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए केवल सिटी के लोगों से ही अनुदान राशि एकत्रित की जाएगी और पैसे की कमी के कारण निर्माण कार्र्य को रुकने नहीं दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में विनोद जिंदल, सौरभ चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए। विधायक ने मंदिर निर्माण में अनुदान राशि का सहयोग करने पर सत्नायारण सिंगला, दीपक बंसल, अजय गोयल, आशु गर्ग, कंपनी की तरफ से मनीष कुमार व अन्य लोगों को सम्मानित किया। इसके अलावा एसोसिएशन की तरफ से विधायक सुभाष सुधा को सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान राम मूर्ति शर्मा, उप प्रधान नर सिंह, महा सचिव अमित मल, संयुक्त सचिव राजीव काजल, कौषाध्यक्ष जय प्रकाश, डा. कुमार आनंद. राजन, प्रवीण वधवा, सतीश कुमार, राकेश सैनी, सुखवीर फौजी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।