हिमाचल के पत्रकारों को मासिक पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने हिमाचल के राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
कोरोना योद्धा के रूप में राज्यपाल को किया सम्मानित
न्यूज डेक्स हिमाचल
शिमला, 30 अक्तूबर। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) मुख्यालय: कुरुक्षेत्र के एक शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री की अध्यक्षता में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि वे हिमाचल के पत्रकारों को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर पत्रकारों के लिए दस हजार रुपये महीना मासिक पेंशन लागू करवाएं। इसके अलावा ज्ञापन में मांग की गई कि हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक तीन अलग-अलग कैटगरी बनाकर स्वास्थ्य बीमा करवाया है उसी तर्ज पर हिमाचल के पत्रकारों का भी करवाएं।
शिष्टमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री के अलावा राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा, भारतीय पत्रकार कल्याण मंच हिमाचल प्रांत के अध्यक्ष व प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज हेडली, हिमाचल प्रांत के महासचिव उज्जवल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पराक्रम, मंच के सक्रिय सदस्य व इलेक्ट्रोनिक मीडिया शिमला से कल्याण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर हिमाचल के राज्यपाल के प्रेस सचिव जयंत शर्मा व राज्यपाल के एडीसी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिमाचल में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदम को लेकर शिष्टमंडल ने हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को कोरोना योद्धा सम्मान के रूप में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिष्टमंडल में मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हिमाचल सहित देशभर के पत्रकारों ने भी अग्रिम पंक्ति में रहकर लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण निभाई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने बताया कि राज्यपाल ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि इस बारे मुख्यमंत्री से अवश्य बातचीत करेंगे ताकि हिमाचल के पत्रकारों को भी हरियाणा के पत्रकारों की तर्ज पर दस हजार रुपये मासिक पेंशन मिल सके। पवन आश्री ने बताया कि हरियाणा की वर्तमान सरकार द्वारा हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच के सक्रिय प्रयासों से 60 वर्ष या 60 वर्ष की आयु से ऊपर प्रदेश सरकार से मात्र 5 वर्ष मान्यता प्राप्त करने वाले एवं किसी भी समाचार-पत्र में 20 वर्षों का अनुभव रखने वाले सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 10 हजार रुपये मासिक पेंशन प्रारंभ करके हरियाणा ही नही अपितु पूरे भारत वर्ष में एक नया इतिहास रचा गया है।
इतना ही नही हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक तीन अलग-अलग कैटगरी बनाकर स्वास्थ्य बीमा करवाया है। पवन आश्री ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे अपने अथक प्रयासों से हिमाचल के माननीय मुख्यमंत्री महोदय से हिमाचल के पत्रकारों के लिए भी उपरोक्त सभी कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ करवाने की कृपा करे ताकि हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल के पत्रकारों को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और हिमाचल के पत्रकारों के परिवार भी विपदा की स्थिति में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अर्जित कर सके अर्थात विपदा की स्थिति में उन्हें दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े।
भारतीय पत्रकार कल्याण के शिष्टमंडल में पहुंचे सभी सदस्यों द्वारा हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को कोरोना योद्धा के तौर पर मंच की ओर से एक विशेष स्मृति चिह्न देकर भी सम्मानित किया गया