जल संचयन और तलाबों के सौंदर्यकरण को लेकर जिला में अमृत सरोवर, फाईव पौंड तथा फार्म पौंड का कार्य युद्व स्तर पर जारी: उपायुक्त
पंचायत विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी बरसात का मौसम शुरू होने से पहले पुराने तालाबों की साफ-सफाई तथा नए तालाबों का निमार्ण कार्य पूरा करवाए : उपायुक्त
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। जल संचयन और तलाबों के सौंदर्यकरण को लेकर जिला में अमृत सरोवर, फाईव पौंड तथा फार्म पौंड का कार्य युद्व स्तर पर जारी है। जिला में 109 अमृत सरोवरों में से 39 का कार्य पूरा हो चुका है, 30 सरोवरों का कार्य अंतिम चरण में है तथा शेष सरोवरों का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। अमृत सरोवरों को विकसित करने में करनाल जिला प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। यह रहस्योंद्दघाटन उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में किया। उन्होंने पंचायत विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसात का मौसम शुरू होने से पहले पुराने तालाबों की साफ-सफाई तथा नए तालाबों का निमार्ण कार्य पूरा करावाए ताकि बरसाती पानी का संचयन हो सके । उन्होंने यह भी कहा कि सभी खण्ड एवं पंचायत विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लॉको में तालाबों से अवैध कब्जे हटवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि बरसाती पानी के जल संचयन तथा तलाबों के सौदंर्यकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक कार्य योजना तैयार की गई है। जिसके अंतर्गत पंचायत विभाग व सिंचाई विभाग के प्रयास से जिला में अमृत सरोवर, फाईव पौंड तथा फार्म पौंड विकसित करने का कार्य जोरो पर है। उक्त विभाग अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हुए है ताकि बरसाती मौसम शुरू होने से पहले तलाबों का निर्माण कार्य पूरा हो सके। बैठक में पंचायती राज संस्था कार्यकारी अभियंता परमिंद्र सिंह ने बताया कि जिला में 109 अमृत सरोवरों में से 39 का कार्य पूरा हो चुका है, 30 सरोवरों का कार्य अंतिम चरण में है तथा शेष सरोवरों का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।
इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत 160 तालाबों का निर्माण कार्य करवाया जाना है। इनमें से 42 पर कार्य जारी है तथा 50 तालाबों के कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है तथा शेष तालाबों के निर्माण को लेकर प्रक्रिया जारी है। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर खुंडिया ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में पंाच-पंाच फार्म पौंड विकसित किए जाने है, जिसके लिए जगह की पहचान भी हो चुकी है और जल्द ही इन पर कार्य शुरू हो जाएगा। घरौंडा गांव के फुरलक में फार्म पौंड का कार्य शुरू भी हो चुका है। इस अवसर पर एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेेहता, एसडीएम असंध मनदीप सिंह, एसडीएम इन्द्री राजेश पुनिया, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, नगराधीश अमन कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर खुडिंया, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, पंचायती राज संस्था कार्यकारी अभियंता परमिंद्र सिंह, सिंचाई विभाग कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह तथा सभी बीडीपीओज उपस्थित रहे।