न्यूज डेक्स संवाददाता
फरीदाबाद। प्रॉपर्टी ऑनरशिप में आइडी बदलने के लिए फरीदाबाद नगर निगम का क्लर्क रिश्वत की डिमांड कर रहा था। इस संबंध में एक नागरिक ने हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की और नगर निगम फरीदाबाद से क्लर्क संजीत कुमार को चार हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने यह कार्रवाई फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी वासी ने की थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि प्रॉपर्टी ऑनरशिप में आइडी बदलने से संबंधित काम को पूरा करने के लिए उसने नगर निगम की हाउस टैक्स शाखा से संपर्क किया था,लेकिन आरोपी ने यह काम कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी,जिसके उसने एसीबी को इसकी शिकायत की। एसीबी के प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।