चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर का द कुरुक्षेत्र केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में किया सम्मान
बैंक और विभाग मिलकर समाज के अंतिम व्यक्ति को पहुंचाए लाभ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर ने कहा कि सहकारी बैंक और पशुधन विकास बोर्ड की योजनाओं का फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति को मिलना चाहिए। इन योजनाओं को लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिलेगा तभी दोनों विभागों के प्रयास सफल माने जाएंगे। इसलिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए।
चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर सोमवार को द कुरुक्षेत्र केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले बैंक के चेयरमैन राजेश कुमार, वाइस चेयरमैन सतीश कुमार, निदेशक सुभाष बेदी, निदेशक जयपाल, निदेशक जसविंद्र कौर, निदेशक कुलदीप कौर, कर्म सिंह, अमीर सिंह, बैंक के महाप्रबंधक तनवीर मोर ने हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर सिंह मिर्जापुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले चेयरमैन राजेश कुमार, वाइस चेयरमैन सतीश कुमार व महाप्रबंधक तनवीर मोर ने चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर को बैंक में पहली बार पहुंचने पर पुष्प गुच्छ के स्वागत किया।
चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर ने बैंक प्रबंधकों और निदेशकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पशुधन विकास बोर्ड की तरफ से बैंक को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी और बोर्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का निदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम के अंत महाप्रबंधक तनवीर मोर ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।