कैबिनेट मंत्री ने नए कोर्ट कांप्लेक्स में वकीलों के नवनिर्मित चैंबर्स का किया उद्घाटन
कहा, जिला बार एसोसिएशन की हर मांग को पहल के आधार पर किया जाएगा पूरा
अनु कुमारी/ न्यूज डेक्स पंजाब
होशियारपुर। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर में नए बने कोर्ट कांप्लेक्स से वकीलों के कामकाज पर काफी अच्छा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक कोर्ट कांप्लेक्स के निर्माण से होशियारपुर वासियों का जहां सम्मान बढ़ा है वहीं वकीलों और लोगों को पुराने कोर्ट कांप्लेक्स में आए दिन आने वाली दिक्कतों से निजात मिली है। वे आज नए कोर्ट कांप्लेक्स में जिला बार एसोसिएशन की ओर से करवाए गए समारोह के दौरान वकीलों के नवनिर्मित चैंबरों के उद्घाटन के मौके पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश दिलबाग सिंह जौहल, सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल पंजाब एडवोकेट इंद्रपाल सिंह धन्ना, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.पी. धीर के अलावा अन्य न्यायिक अधिकारी व बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन के निर्माण से वकीलों के काम करने की कुशलता बढ़ेगी, जिसका नि:संदेह वकीलों के साथ-साथ आम जनता को भी काफी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने इस दौरान इस दौरान जिला बाल एसोसिएशन की मांगों को सुनते हुए कहा कि उनकी हर मांग का पहल के आधार पर हल किया जाएगा।
गौरतलब है कि 60.28 करोड़ रुपए की लागत से 14 एकड़ 10 मरले क्षेत्र में निर्मित 6 लिफ्ट वाले इस पांच मंजिला कोर्ट कांप्लेक्स में 17 कोर्ट रुम, एक बच्चों का कोर्ट रुम, एक ए.डी.आर सैंटर, न्यायिक सेवा केंद्र, वकीलों के लिए बार रुम और लाईब्रेरी की विशेष व्यवस्था है।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट राजवीर सिंह, महासचिव एडवोकेट डी.एस. ग्रेवाल, एडवोकेट अमरजोत सिंह सैनी, एडवोकेट विशाल नंदा, एडवोकेट अमित ठाकुर के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।