शाह कार्यक्रम में गए थे, नेता खुद छांव और एसी में रहे और भीषण गर्मी में लोकप्रियता दिखाने के लिए लोगों बाहर बैठाकर रखा-ममता बैनर्जी
इस भीड़ में शामिल 11 लोगों की मौत हो गई। 42 डिग्री सेल्सियस में खुले में लोगों को बैठाया गया-राहुल गांधी
इस मामले पर न कोई चर्चा है, न कोई TV डिबेट-राहुल गांधी
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। महाराष्ट्र में भूषण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में हीट वेव से हुई 11 लोगों की मौत के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अमित शाह को घेरा है। ममता बैनर्जी ने कहा है कि अमित शाह इस कार्यक्रम में गए थे, नेता तो खुद छांव और वातानुकूलित व्यवस्था में रहते हैं, जबकि भीषण गर्मी में लोकप्रियता दिखाने के लिए लोगों बाहर बैठाकर रखा गया। यहां से लोगों ने निकलने की इच्छा भी जताई, लेकिन उन्हें बाहर जाने नहीं दिया गया और नतीजन वहां 11 लोगों की मृत्यु हुई और 600 से ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए। मुख्यधारा के मीडिया पर इस संबंध कोई खबर नहीं होने का विरोध भी विपक्ष कर रहा है। वहीं राहुल गांधी ने इस मामले में सोमवार को मामले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि अमित शाह जी जिस भीड़ को देखकर गदगद हैं। इस भीड़ में शामिल 11 लोगों की मौत हो गई। 42 डिग्री सेल्सियस में खुले में लोगों को बैठाया गया, लोग बेहोश होते रहे, भाषण चलता रहा। इस खबर पर न कोई चर्चा है, न कोई TV डिबेट। देश ‘सब चंगा सी’ मोड में चल रहा है।